Delhi Hit And Run Case: दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन (Arjangarh Metro Station) के नीचे एक स्कॉर्पियो (Scorpio) द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने वाला वीडियो वायरल हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से इस मामले में सख्त एक्शन लिया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. बाइक सवार पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में ये एक्शन लिया गया है.


स्कॉर्पियो चालक से होती है बहस 
दिल्ली पुलिस के फतेहपुर बेरी थाने में इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. बीते रविवार सोशल मीडिया पर एक हिट एंड रन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी एक बाइकर को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो जाती है. जिसके बाद बाइकर अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के नीचे डिवाइडर से टकराकर गिर जाता है. दरअसल अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बाइकर का ग्रुप जोकि सुबह के समय गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था तभी इस ग्रुप के एक चालक की स्कॉर्पियो चालक से चलते-चलते बहस होती है. हालांकि, उसके बाद बाइकर आगे निकल जाता है लेकिन तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे उसे टक्कर मार कर फरार हो जाती है. जिसके बाद बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर अपनी बाइक से नीचे गिर जाता है. लेकिन, ये पूरी घटना उसके पीछे आ रहे उसके साथी बाइकर के कैमरे में कैद हो जाती है.


महिला की आत्महत्या के मामले में Supreme Court ने सास और ननद को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार, कही बड़ी बात


ये हुई घटना 
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में पूरी घटना को साफ तौर पर देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक जिस बाइक सवार को टक्कर मारी गई उसका नाम श्रेयांश है. श्रेयांश ने एबीपी न्यूज को बताया कि वो अपने 8-10 साथियों के साथ रविवार सुबह गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था, तभी अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक स्कॉर्पियो बाइकर के बीच में आ जाती है और वो बाइकर के साथ रैश ड्राइविंग शुरू कर देता है. इसी दौरान एक साथी से उसकी चलते चलते बहस होती है, स्कॉर्पियो सवार गाली गलौज भी करता है, धमकी देने लगता है और फिर हमारा साथी बाइकर उसको गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए कह कर आगे निकल जाता है. इस दौरान हमारा ग्रुप ही अपनी बाइक की स्पीड कम कर लेता है, लेकिन तभी पीछे से आती हुई स्कॉर्पियो उसकी बाइक को टक्कर मारकर आगे निकल जाती है.


स्कॉर्पियो गाड़ी की हुई पहचान
पीड़ित बाइक सवार दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता है जिसकी उम्र 20 साल है और वो ग्रेजुएशन के पहले साल का छात्र है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में वीडियो वायरल हो जाने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए तमाम धाराओं को जोड़ते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छानबीन की जा रही है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर स्कॉर्पियो गाड़ी की पहचान भी कर ली है.


ये भी पढ़ें:


Noida News: नोएडा में एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद, तस्करी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार