Delhi Hit and Run Case: सड़क हादसे में घायल 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक बलदेव सिंह पत्नी के साथ लाजपत नगर इलाके में रहते थे. दोनों की शादीशुदा बेटी साकेत में रहती है. बुजुर्ग के पास से डीटीसी का बस पास बरामद हुआ है. डिफेंस कॉलोनी इलाके में 9 अक्टूबर की सुबह करीब 7:30 बजे कार ने सड़क पर खड़े शख्स को टक्कर मार दी. पीसीआर कॉल पर पुलिस को सूचना मिली की लाजपत नगर सर्विस रोड के फुटपाथ पर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से तफ्तीश शुरू की.


सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की गई जान


शुरुआती जांच में पुलिस हत्या का मामला समझ रही थी. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि मामला हिट एंड रन का है. फुटेज में कार का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा था. हालांकि कार में सवार दोनों शख्स नजर आ रहे थे. पुलिस ने कार का पता टूटी हुई विंडस्क्रीन, लाइटों की डिजाइन से लगाया. कार की पहचान होने के बाद पुलिस मॉडल टाउन पहुंची. इलाके से इमारत की पार्किंग में कार ढंकी हुई बरामद हुई. पूछताछ के बाद कार मालिक और दोस्त की पहचान हो गई.


Delhi Crime: दिल्ली के शादीपुर में युवक की हत्या के बाद बवाल, इलाके में तनाव


पुलिस ने दर्ज किया हिट एंड रन का मामला


पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक कार गर्वित सिंघल चला रहा था और साथ में बैठा दोस्त रौनक जैन है. 28 वर्षीय गर्वित सिंघल पेशे से आर्किटेक्ट है और मॉडल टाउन में एक डिपार्टमेंटल स्टोर चलाता है. उसका दोस्त रौनक जैन सदर बाजार में खुद का व्यापार करता है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुबह मूलचंद से पराठे खा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया. डर के मारे उन्होंने घर पर कार को छुपा दिया था. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.