Delhi News: पुलिस की भारी तैनाती के बीच दिल्ली के करीब 200 होमगार्ड (Home Guard) बुधवार को सिविल लाइंस (Civil Lines) इलाके में चंदगी राम अखाड़े के पास अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal)  सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए और मांग की कि उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाना चाहिए. जिस जगह पर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहां पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक आवास प्रदर्शन स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है.


होमगार्ड जवानों का प्रदर्शन 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि होमगार्ड के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और अगले कार्यकाल के लिए उनके अनुबंधों का नवीनीकरण करने की मांग की. अधिकारी ने कहा कि दो घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था. क्षेत्र में कानून व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने, सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी तरह के नुकसान को रोकने और यातायात को सुगम बनाए रखने के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. चंदगी राम अखाड़े के पास पूर्वाह्न करीब 10 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. 


नौकरी पर बरकरार रखने की मांग 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए प्रदर्शनकारियों ने नौकरी में बरकरार रखने की मांग (Demand) करते हुए नारे लगाए और केजरीवाल सरकार से उन्हें नौकरी से नहीं हटाने की अपील की. दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने पूछे जाने पर पीटीआई-भाषा से कहा, हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. उन्हें कोई अनुमति नहीं दी गई. हमने प्रदर्शनकारियों से बात की है और उन्हें शांति से चले जाने के लिए कहा है. 


वही आपको बता दें कि दिल्ली में करीब 7 हजार होमगार्ड के जवान है. जिन्हें 850 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है और जिस दिन ड्यूटी करे सिर्फ उस दिन का पैसा मिलता है. अब उनकी नौकरी का खतरा बना हुआ है.


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली मेट्रो की सौगात, IGI डोमेस्टिक एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच नया सब-वे शुरू