Delhi Home Isolation Guidelines: दिल्ली के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने डीडीएमए के साथ बैठक करके दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने एक गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक अब कोरोना के मरीजों को 14 दिनों के आइसोलेशन की जगह सिर्फ सात दिनों तक ही होम आइसोलेशन में रहना होगा.
इन पर लागू होगी गाइडलाइन
वहीं अगर मरीज को इन सात दिनों में लगातार तीन तक कोई भी लक्षण नहीं आते वह होम आइसोलेशन के बाद बिना कोविड टेस्ट करवाकर डिस्चार्ज हो सकता है. बता दें ये गाइडलाइन सिर्फ उनपर लागू होगी जो होम आइसोलेशन में रहेंगे और उनके अंदर बीमारी के लक्षण नहीं होंगे. इसी परिस्थिति में वो सात दिनों के अंदर डिस्चार्ज हो सकते है.
होम आइसोलेशन में बरतें ये सावधानियां
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अपनी गाइडलाइन में होम आइसोलेशन को ले कर दिशा निर्देश भी दिए हैं, जिसके तहत अगर आप घर में रह रहे हैं तो खुद को औरों से अलग रखें, ट्रिपल लेयर का मास्क लगाएं और उसको 72 घंटे बाद काट कर डिस्पोज करें. ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटेड रहें और साफ सफाई जरूर रखें जैसे नियमित हाथ धोते रहें.
24 घंटे में आए 10 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए और लगभग 2200 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी ही, सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में रह कर ठीक हो रहे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन को ले कर ये नई गाइडलाइन जारी की है.
ये भी पढ़ें