Delhi Road Accident: दिल्ली के रोहिणी में भीषण सड़क हादसा, SUV की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
Road Accident News: रोहिणी डीसीपी के मुताबिक सड़क हादसे में 70 वर्षीय मोहम्मद यूनुस की मृत्यु हो गई. जबकि बुद्ध विहार निवासी स्वर्ण अरोड़ा और उसके बेटे जयपुल को गोल्डन अस्पताल में इलाज जारी है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में भीषण सड़क हादसे (Delhi Road Accident) में एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. खबर यह है कि एसयूवी की चपेट में आने से सड़क पर चल रहे 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि स्कूटर सवार दो लोग घायल हो गए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे के लिए आरोपी एसयूवी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रोहिणी सेक्टर-1 के ई ब्लॉक में हुई, जिसमें एसयूवी ने वृद्ध व्यक्ति और स्कूटर पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. पुलिस उपायुक्त रोहिणी गुरइकबाल सिंह सिद्घू ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मंबलवार सुबह छह बजकर 40 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली. सड़क हादसे की सूचना मिलने के तत्काल बाद एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को बीएसए अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
IPC कई धाराओं में केस दर्ज
रोहिणी के डीसीपी के मुताबिक विजय विहार के रहने वाले 70 वर्षीय मोहम्मद यूनुस को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बुद्ध विहार निवासी 63 वर्षीय स्वर्ण अरोड़ा और उसके 37 वर्षीय बेटे जयपुल को गोल्डन अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी ऋषभ सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहित की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक दिल्ली के बुद्ध विहार का रहने वाला है. थाना पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
4 मई को सड़क हादसे में हुई थी एक युवक की मौत
बता दें कि दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर चार मई 2023 को भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई थी. घटना के समय मृतक युवक दोपहिया वाहन पर पीछे बैठा था. बाराखंभा रोड में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर एक कार की चपेट में आने से 30 वर्षीय व्यक्ति दीपांशु वर्मा की मौत हुई थी. गांधी नगर निवासी दीपांशु वर्मा अपने चचेरे भाई चंदन नगर निवासी मुकुल वर्मा के साथ बाइक पर पीछे बैठे थे.