Delhi Horror Killing: 350 रुपये के लिए युवक की हत्या का आरोपी है हिस्ट्रीशीटर, जब पुलिस ने दबोचा तो लूट के पैसे से खा रहा था बिरयानी, पूछने पर बताया...
Welcome Colony Murder Video Viral: वेलकम कॉलोनी हॉरर किलिंग को लेकर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी उसके मृत शरीर पर नाचते हुए जघन्य कृत्य का "जश्न" मना रहा है.
Delhi News: दिल्ली वेलकम कॉलोनी मर्डर केस: देश की राजधानी दिल्ली में दो तीन दिन पहले एक नाबालिग युवक की हत्या के मामले में अब एक-एककर सूचनाएं छनकर सामने आने लगी हैं. इस मामले में सूचना मिलने के बाद जब बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो वह मृतक के जेब से लूटे पैसे से बिरयानी खा रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सिलसिलेबार तरीके से सब कुछ बता दिया. ये भी बताया कि वो इससे पहले भी तीन लोगों की हत्या कर चुका है.
पुलिस अदालत से करेगी ये अपील
वेकलम कॉलोनी हत्या के इस मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा, "अपराध करने के बाद भी वह गिरफ्तारी से पहले घंटों तक बिना किसी डर के इलाके में घूमता रहा और एक स्टॉल पर खाना (बिरयानी) खा रहा था." इस माले में पुलिस अदालत से अपील करेगी कि इसे दुर्लभतम मामला माना जाए और आरोपी, जो किशोर है, को कड़ी सजा दी जाए.
वायरल वीडियो दिल को दहलाने वाला
इस बीच किशोर पर 50 से 60 बार चाकू से वार करने के आरोप में 16 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद गुरुवार को परेशान करने वाले दृश्य सामने आए, जिसमें आरोपी उसके मृत शरीर पर नाचते हुए, इस जघन्य कृत्य का "जश्न" मना रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नाबालिग को शव को एक संकरी गली में घसीटते और उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए पीड़ित की गर्दन पर बार-बार चाकू मारते देखा जा सकता है. वह बेजान शरीर के सिर पर कई बार लात भी मारता दिखा है.
डीसीपी ने बताई हत्या की वजह
यह घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी में हुई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा, "नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल चाकू उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया है." डीसीपी ने कहा, "हत्या के पीछे का कारण लूटपाट थी. आरोपी लड़के ने पहले उसका गला दबाया और जब वह बेहोश हो गया, तो उसने 350 रुपये लूटने से पहले उस पर कई बार चाकू से वार किया." उन्होंने कहा, "लहूलुहान लड़के को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया." इस बीच मारे गए लड़के की मां ने अपने मृत बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.
Weather Update: Delhi NCR में ठंड की एंट्री, डबल डिजिट से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान, जानें IMD अपडेट