Hospital Beds In Delhi Being Occupied: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से मामलों के बीच अस्पतालों में बेडों पर मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आखिरी 15 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में बेडों के भरने की दर 2.5 गुना बढ़ गई है. यह भी बता दें कि इस दौरान कोरोना के मामलों में 28 गुना बढ़ोतरी हुई है.
फिलहाल इतने बेड हैं भरे
जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2021 में जब देश की राजधानी कोरोना की दूसरी लहर झेल रही थी तो उस वक्त अस्पताल में भर्ती होने की दर आज के मुकाबले काफी ज्यादा थी. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर की शुरुआत में 4 अप्रैल को दिल्ली में 14000 एक्टिव केस थे और उस समय 2975 अस्पताल के बेड पूरी तरह भरे हुए थे. फिलहाल दिल्ली में 9042 कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैं, जिसमें सिर्फ 531 मरीज भर्ती हैं. आंकड़ों की माने तो 15 दिन पूर्व यह आंकड़ा 197 था.
बहुत तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब 5,481 नए मामले सामने आ गए. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू के फैसले को लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-