दिल्ली में तपती गर्मी के बीच कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं और इन केसों को लेकर डॉक्टरों का कहना है कई लोगों ने मास्क छोड़ दिया है यह भी कोविड के बढ़ते केसों का एक कारण है. डॉक्टरों ने कहा कि कोविड संक्रमित अधिकतर मरीज बुखार, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द के बीमारी के साथ अस्पताल आ रहे हैं. हालांकि ये सभी सभी लोग लक्षण मिलने के तीन से पांच दिनों के अंदर ठीक हो रहे हैं.


दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सांस संबधी बीमारी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ राजेश चावला ने कहा मुझे नहीं लगता कि यह एक अलग लहर है. कोरोना की संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि लोग अब मास्क नहीं लगा रहे हैं. वर्तमान समय में हम रोगियों में जो लक्षण देख रहे हैं, वे जनवरी में तेज बुखार, गले में खराश, खांसी, सिरदर्द और शरीर में दर्द के समान हैं. ये सभी मरीज दो या तीन दिनों में ठीक हो रहे हैं. 


Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार धीमी, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर पहुंचा 7.72%


वहीं सर गंगा राम अस्पताल में इंटरनल मेडिसन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ अतुल गोगिया ने कहा कि कोविड के मामलों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ रही है. अब तक डरने की कोई बात नहीं है क्योंकि ज्यादातर मरीजों में बुखार, खांसी, सर्दी और गले में खराश की शिकायत है. हालांकि चिंता की बात यह है कि अगर बड़ी संख्या में लोग कोविड संक्रमित होते हैं तो समस्या बनेगी. क्योंकि शादी का सीजन में भी यह वायरस फैल सकता है और लोगों द्वारा मास्क भी नहीं लगाया जा रहा है. 


Delhi-NCR News: आखिर बच्चों में तेजी से क्यों फैल रहा है कोरोना वायरस? जानें- एम्स के वैक्सीनेशन इंचार्ज ने क्या कहा


लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा वर्तमान में अस्पताल में केवल चार मरीज भर्ती हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 501 कोविड मामले सामने आए थे. दिल्ली में लगातार दो दिनों तक मामलों की संख्या 500 से अधिक रही और सोमवार को सकारात्मकता दर 7.72 प्रतिशत तक पहुंच गई. रविवार को 4.21 की सकारात्मकता दर के साथ 517 कोविड मामले दर्ज किए गए.