Delhi Hotel License: राजधानी दिल्ली में होटल(Hotel), रेस्टोरेंट (Restaurant) और ढाबा (Dhaba) चलाने की योजना बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. बीते दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब दिल्ली में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा चलाने को लेकर ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन करना या पुराने लाइसेंस का रिन्यूअल कराना बहुत आसान होगा.
बड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था आवेदकों को
नये प्रावधान के तहत पहले जहां पहले इसको लेकर आवेदक को एक बड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, अब आवेदन वाले पोर्टल में बदलाव करते हुए उसे नए सिरे से लांच किया गया है. इससे राजधानी में इसकी प्रक्रिया आसान हो गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि नये प्रावधान और प्रक्रिया आसान कर दिए जाने से लाइसेंस के लिए आवेदनों की संख्या में इजाफा होगा. वहीं सरकार को भी मिलने वाले राजस्व में बढ़ोतरी हो सकेगी.
आवेदन के नियमों को बनाया गया आसान
होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे के लिए आवेदन करने वाली व्यवस्था को अब पहले से आसान बना दिया गया है. एमसीडी की ओर से नई व्यवस्था के तहत यूनिफाइड पोर्टल जारी किया गया है, जिसमें लाइसेंस जारी करने की अधिकतम सीमा 49 दिन कर दी गई है. इसके साथ ही अब सिर्फ 28 फील्ड को ही भरने का प्रावधान है. पहले 140 पूछे गए विवरणों के लिए जानकारियां भरनी पड़ती थीं. इसके अलावा नए यूनिफाइड पोर्टल में अन्य कई तकनीकी बदलाव भी किए गए हैं.
इस यूनिफाइड पोर्टल पर किया जा सकता है आवेदन
होटल रेस्टोरेंट ढाबे के लिए लाइसेंस को लेकर आवेदन और रिनुअल के लिए नया यूनिफाइड पोर्टल लॉन्च किया गया है. http://delehlhlic.mha.gov.in/ पर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है. पहले की तुलना में यह बेहद सरल आवेदन होगा, जहां पहले आवेदकों को 140 प्रकार के विवरण की जानकारी देनी होती थी, वहां अब सिर्फ 28 फील्ड को ही भरना होगा.
यह भी पढ़ें: Delhi BJP Protest: दिल्ली में AAP के खिलाफ सड़कों पर उतरी BJP, मांगा सीएम केजरीवाल का इस्तीफा