Delhi Accident News: दिल्ली (Delhi ) के जोहरीपुर एक्सटेंशन इलाके (Johripur Extension) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक मकान गिरने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अचानक हुई इस घटना में एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करवाया.
मलबे से सात लोगों को निकाला गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकान के पहली मंजिल की छत गिरी थी. जिसमें कुछ लोग जब गए थे. बचाव कार्य के दौरान वहां से सात लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी दो लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गई. इसके साथ ही डीडीएमए और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों भी वहां पहुंचे. जिसके बाद घटना स्थल पर बचाव अभियान शुरू किया गया.
घर की मरम्मत कर रहे थे मजदूर
पुलिस ने ये भी बताया कि, मलबे से एक महिला समेत सात लोगों को बचा लिया गया. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि, कुछ मजदूर घर की मरम्मत में लगे हुए थे तभी अचानक मकान की पहली मंजिल की छत गिर गई. जिससे वहां मौजूद लोग उसके नीचे दब गए. घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
घटनास्थल पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, फिलहाल कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि, हमें घटना को लेकर दोपहर करीब 12:02 बजे एक फोन आया था. जिसके बाद हमने तुरंत दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी दी. जिसके बाद बचान कार्य शुरू हुआ और महिला समेत सात लोगों को बचाया गया, लेकिन बचाव अभियान अभी भी जारी है.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, कहा- हम झीलों का शहर बना रहे वो कचरे का पहाड़