साल 2021 में भारत में कितने स्मार्टफोन बिके? आंकड़ें जानकर रह जाएंगे दंग
Smartphone Sales In India 2021: आजकल देश और दुनिया में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. धीरे-धीरे इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है. इसी को लेकर काउंटर प्वाइंट रिसर्च ने एक रिपोर्ट तैयार की है.
Smartphone Sales In India 2021: आजकल देश और दुनिया में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. स्मार्टफोन के सहारे लोग आसानी से अपने वो काम कर सकते है जो पहले किसी चुनौती से कम नही थे. जैसे दुनिया के एक कोने से बैठकर दूसरी जगह वीडियो कॉल, पैसों का लेन-देन आदि. ये सभी काम अब चुटकी बजाते ही हो जाता है. यही वजह है की स्मार्टफोन का मार्केट भी काफी बड़ा हो गया है.
काउंटर प्वाइंट रिसर्च ने तैयार की एक रिपोर्ट
इस बीच काउंटर प्वाइंट रिसर्च ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल और मार्केट पर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन के ब्रांड ने पिछले साल यानी 2021 में 169 मिलियन यूनिट को बेचा. ये एक साल में अब तक की सबसे ज्यादा ग्रोथ है. स्मार्टफोन की शिपमेंट में भारत में 2021 में काफी ग्रोथ दर्ज की गई है. स्मार्टफोन के शिपमेंट की ये ग्रोथ सिर्फ स्मार्टफोन तक ही नहीं है बल्कि स्मार्टफोन के बाजार में जो ब्रांड काम कर रहे हैं उनके रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही अब दुनिया भर में 5G स्मार्टफोन का क्रेज भी बढ़ गया है. यही वजह है की 5G की शिपमेंट में भी बढ़ोतरी हुई है.
रेवेन्यू मार्केट में भारत ने बनाए 38 बिलियन डॉलर
जहां एक ओर 5G स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है तो वहीं इन सबके बीच अब फीचर फोन की मांग में कमी आई है. 2021 में फीचर फोन के शिपमेंट में फ्लैट वृद्धि दर्ज की गई. स्मार्टफोन की शिपमेंट के साथ भारतीय बाजार ने 38 बिलियन डॉलर का बाजार बना लिया है.
कौन सा ब्रांड है सबसे आगे
अगर यूजर के बीच स्मार्टफोन के पसंद की बात की जाए तो XIAOMI एक बार फिर से बाजार में सबसे आगे है. वहीं Apple का स्टॉक भी पहले से बढ़ा है. भारतीय बाजार में XIAOMI स्मार्टफोन को मार्केट के लीडर के तौर पर जगह दी गई है. XIAOMI के बाद दूसरे स्थान पर है सैमसंग. हालांकि Realme ने भी 2021 में भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है. Realme के बाजार में 20 फीसदी की ग्रोथ हुई है और ये अब तक की सबसे ज्यादा ग्रोथ है. लेकिन इस बीच एप्पल खुद को ग्राहकों की बढ़ती मांग के बीच खुद को आगे रखने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें-
पिछले तीन महीने से वेतन न देने का विरोध कर रहे दिल्ली के डॉक्टर्स, अब मिली टर्मिनेशन की चेतावनी
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2668 नए मामले, 13 लोगों की गई जान