Delhi News: दिल्ली में जमीन प्लॉट वगैरह की ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाना आज भी लोगों के लिए मुश्किल विषय बना हुआ है. लेकिन अगर आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली में मौजूद किसी भी जमीन, प्लॉट आदि की रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब दिल्ली सरकार द्वारा इसकी प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति आसानी से दिल्ली में जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री करवा सकते हैं. इसके साथ ही इस प्रक्रिया के शुरू होने से शहर के लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी और उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.
दिल्ली ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रक्रिया का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. मगर लोगों को इसके बारे में अभी सही तरह से जानकारी नहीं है. जिसकी वजह से वो इसका इस्तेमाल करना नहीं जानते. इसलिए आज हम आपको इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताएंगे साथ ही आपको बताएंगे कि आप किस प्रक्रिया से दिल्ली में संपत्ति की ऑनलाइन रजिस्ट्री करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi News: केजरीवाल सरकार इस साल दिल्ली में लगाएगी 35.38 लाख पौधे, जारी किया ग्रीन हेल्पलाइन नंबर
आप दिल्ली में किसी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं और उसे अपने नाम करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी. आपको किसी तरह की परेशानी नहीं इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ों को साथ रखना होगा.
. व्यक्ति की पहचान प्रूफ के लिए प्रॉपर्टी को बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों व्यक्ति का आधार कार्ड का होना आवश्यक है
. इसके साथ ही दोनों व्यक्तियों का पैन कार्ड का भी होना आवश्यक है
. पुराना बैनामा
. नो ओवजेक्शन सर्टिफेक्ट
. जमीन की कर रसीद की आवश्यकता होती है
अगर आप दिल्ली में मौजूद संपत्ति की ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पोर्टल पर जाकर बहुत आसानी से करवा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले डीड तैयार करना होगा, जिसके लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://doris.delhigovt.nic.in/ पर जाना होगा. दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा जमीन रजिस्ट्री ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस ऑनलाइन पोर्टल के लॉन्च होने से अब राज्य के नागरिक घर बैठे जमीन की रजिस्ट्री और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने फिर दी दस्तक, कोविड पॉजिटिविटी रेट 2.7% पहुंचा