Delhi Weather Forecast: दिल्ली में कल कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान, जानें- मौसम विभाग का अपडेट
Delhi Heat: राजधानी दिल्ली में सोमवार का दिन उमस भरी गर्मी रही और इस दिन अधिकतम तापमान (Temperature) सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Delhi Temperature: दिल्ली में सोमवार के दिन उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा, राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान (Temperature) सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच रहा. कल 13 सितंबर को कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. IMD ने कहा कि शहर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का सितम जारी है. हालांकि अगले कुछ दिनों में मौसम थोड़ा नरम होगा, इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्थानों पर हल्के से तेज बारिश तक की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो स्थान पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की संभावना भी जताई है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दिल्ली में सितंबर महीने में अब तक करीब 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि आमतौर पर 39.4 मिमी बारिश दर्ज होती है.
दिल्ली में AQI लेवल 63 तक पहुंचा
हालांकि इसी बीच सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 63 दर्ज हुआ. इसके साथ ही नोएडा में AQI लेवल 'संतोषजनक' श्रेणी में 72 और गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 169 रिकॉर्ड हुआ.
Delhi: गोविंदपुरी के रिहायशी इलाके में खोली जा रही शराब की दुकान, स्थानीय लोगों ने किया विरोध