Delhi Hunar Haat: कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगे हुनर हाट में एक बहुत ही अनोखे तरीके से लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए हिदायत दी जा रही है. दरअसल यहां पर महाराष्ट्र पुलिस के एक अफसर आर एस भालेराव लोगों को मास्क लगाने के लिए सचेत करते हुए दिख रहे हैं. बड़ी-बड़ी मूछों को ताव और हाथ में डंडा लिए यह अफसर सबको मास्क लगाने के लिए आगाह कर रहे हैं. जो कोई भी बिना मास्क या गलत तरीके से मास्क लगाए दिखाई देता है तो उसे अच्छे से फटकार लगाते हुए सही तरीके से मास्क लगाने के लिए भी कह रहे हैं. खास बात यह है कि इनकी डांट और फटकार पर लोग आराम से हंसी-खुशी मास्क भी लगा ले रहे हैं.

 

दरअसल केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित हुनर हाट में रेनबो इंटरनेशनल सर्कस के 23 कलाकार भी अपना हुनर लेकर आए हैं, जो हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. इन्हीं कलाकारों में से एक कलाकार अब्बास सईद भी हैं, जो एक बौने का किरदार निभा रहे हैं और हुनर हाट में वह महाराष्ट्र पुलिस के अफसर आर एस भालेराव के रूप में लोगों को सही से मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. उनका यह किरदार लोगों को खूब पसंद आ रहा है और एक अनोखे तरीके से वह एक पुलिसकर्मी की यूनिफार्म में लोगों को मास्क लगाने के लिए कह रहे हैं. लोग भी इस मनोरंजक तरीके से खुश होकर उनकी बात मान रहे हैं और सही से मास्क लगा रहे हैं.

 



 

हमारी भलाई के लिए कोरोना नियमों का पालन करा रही है पुलिस: अब्बास सईद

 

अब्बास सईद ने 'एबीपी न्यूज़' से बातचीत में बताया कि वो हुनर हाट में महाराष्ट्र पुलिस के एक अफसर के किरदार में है, जिसमें वह पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर हाथों में डंडा लिए लोगों को मास्क लगाने के लिए बोल रहे हैं. लोग उनकी बात भी मानते हैं. उन्होंने कहा क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को जरूरी है कि वह सही तरीके से मास्क लगाए. अपने आसपास जो लोग गलत तरीके से मास्क या बिना मास्क के घूम रहे हैं, उन्हें भी वह मास्क लगाने के लिए कहे, क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है. उन्होंने कहा कि पुलिस या प्रशासन यदि आपसे कोरोना से बचाव के सही नियमों का पालन करने के लिए कह रहा है तो वह हमारी भलाई के लिए ही है.

 



 

ये भी पढ़ें-