Delhi Hunar Haat: देशभर के हुनरबाजों का मेला शुरू हो गया है और इस बार 35वां 'हुनर हाट' देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक हुनर हाट चलेगा. जिसमें देश भर के 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर और पारंपरिक पकवानों के उस्ताद भाग ले रहे हैं. 14 दिवसीय इस हुनर हाट का शुभारंभ केंद्रीय पर्यावरण और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तथा केंद्रीय विदेश संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया.
इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हुनर हाट देश के छोटे कस्बों, शहरों के हुनर की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान बन गया है, क्योंकि भारत के हर क्षेत्र, हर समाज में हुनर बसता है, ऐसे में इसे प्रमोट किये जाने की जरूरत है और इस दिशा में हुनर हाट प्रभावी भूमिका निभा रहा है. वहीं मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इस बार हुनर हाट में 700 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर और पारंपरिक पकवानों के उस्ताद अलग-अलग राज्यों से आए हैं. इसके साथ ही पिछले 6 सालों के दौरान हुनर हाट के जरिए लगभग 7 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार और स्वरोजगार का अवसर मिला है, जिसमें महिलाओं की संख्या 40 प्रतिशत से ज्यादा है.
हुनर हाट '3V' विश्वकर्मा विरासत के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बना: नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट '3V' विश्वकर्मा विरासत के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश की हुनर की विरासत को नई ऊर्जा, साथ ही मौका और मार्केट भी मुहैया कराया जा रहा है. इसके साथ ही जेएलएन स्टेडियम में आयोजित हुनर हाट में सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य की पूरी सावधानी रखी गई है. हुनर हाट में प्रवेश मास्क के साथ अनिवार्य किया गया है. सैलानियों को फ्री में मास्क वितरण की व्यवस्था भी की गई है.
200 सुरक्षाकर्मियों को किया गया है तैनात
हुनर हाट के पूरे कैंपस में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए 350 सफाईकर्मी और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए 200 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. आयोजन स्थल के पास ही अलग से पार्किंग स्थल की व्यवस्था में 50 लोगों की टीम लगी है. विश्वकर्मा वाटिका, मेरा गांव-मेरा देश, बावर्चीखाना सेक्शन में 40 लोगों की तीन टीम व्यवस्था में लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें-