Corona Test Kit: अब 250 रुपए में घर पर खूद ही कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, लांच हुई नई किट
Coronavirus Test: एंग्स्ट्रास ने एंगकार्ट नाम की एक किट लांच की है. जिससे अब मात्र 250 रुपए में ही घर पर कोरोना जांच की जा सकेगी.
Trancis Biotech Kit: मंगलवार को दिल्ली में एक निजी कंपनी एंग्स्ट्रास बायोटेक ने कोरोना जांच किट लांच की है. ये किट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानि आइसीएमआर अनुमति मिलने के बाद लांच की गई है. अब 250 रुपए की इस किट से घर पर ही कोरोना जांच की जा सकेगी. इस किट के द्वारा लार से कोरोना जांच की जा सकेगी. इस नई किट का नाम एंगकार्ट है.
स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाने का प्रयास
किट की लांच होने पर कंपनी के महाप्रबंधक रंगनाथ उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किट को तैयार करते समय दो पहलुओं का ध्यान रखा गया है. हमने इस नई किट के जरिए लोगों के लिए सुरक्षित, आसान और परेशानी मुक्त जांच का विकल्प उपलब्ध कराया है. इस किट की कम कीमत से आबादी के बीच स्वास्थ्य जागरुकता फैलाने की कोशिश हो रही है.
बीस मीनट में हो जाएगी जांच
ये पहली किट होगी जो बिना नाक में डाले ही कोरोना जांच करेंगी. इस किट के जरिए कोरोना की जांच पूरी करने में मात्र बीस मीनट का समय लगेगा. इओनमेड मोबाइल ऐप डाउनलोड करके किट की पूरी जांच प्रक्रिया को समझा जा सकता है.
लार से होगी जांच
बता दें कि अब तक देश में कोरोना जांच के लिए उपलब्ध किट के द्वारा नाक में स्वैब डाल कर जांच पूरी की जाती थी. वहीं इस प्रक्रिया के दौरान कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. ये पहली किट है जिसके द्वारा बिना नाक में डाले ही कोरोना जांच की जा सकेगी. पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में इस किट की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-