Delhi IED Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 जनवरी को गाजीपुर फ्लावर मार्केट से बरामद हुए IED मामले में NSG ने दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में लिखा है कि बरामद IED में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स के साथ एक टाइमर डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था.


14 जनवरी को मिला था IED
दरअसल दिल्ली में 14 जनवरी को गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग मिला था. पुलिस की टीम को बैग में कुछ संदिग्ध लगा इसके बाद इस संदिग्ध बैग की जानकारी आला अधिकारियों और NSG को दी गई. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया. 


शुरुआती जांच में हुआ खुलासा
मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. एफएसएल की टीम ने मौके से तमाम सबूत इकट्ठे किए. शुरुआती जांच में सामने आया था कि उसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था. वहीं आज इसका खुलासा भी हो गया है.


तस्करी कर लाने का शक
वहीं अभी तक ये पता नहीं चला है कि ये IED गाजीपुर फूल मंडी में किसने रखा था. हालांकि खुफिया एजेंसियों को शक है कि यह आईईडी पाक से तस्करी कर लाए गए विस्फोटकों की खेप का ही हिस्सा हो सकता है. हालांकि अभी इस मामले अभी और खुलासे हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Republic Day पर दिखेगा अब तक का सबसे बड़ा फ्लाइपास्ट, 5 रफाल समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा


Delhi-Haryana Corona News: कोरोना को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री से भिड़ गए सीएम केजरीवाल और सत्येंद्र जैन