दिल्ली में मिले IED को पुलिस और एनएसजी ने किया डिफ्यूज, अब गौतम गंभीर ने कही ये बात
BJP सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की सराहना की है. उन्होंने समय पर आईईडी को डिफ्यूज करके राष्ट्रीय राजधानी की गाजीपुर फूल मंडी इलाके में एक बड़े हमले को टाल दिया था.
Delhi News: दिल्ली पुलिस और एनएसजी द्वारा आज पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में आईईडी विस्फोटक को निष्क्रिया किया गया और गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले ही एक बड़ा हमला टल गया. इस घटनाक्रम पर एक ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, "पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में आज दिल्ली पुलिस और एनएसजी द्वारा किया गया शानदार काम. गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ा हमला टला."
गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी की गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग के अंदर से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया. विस्फोटक मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया की, एक संदिग्ध बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है और इसे निष्क्रिय करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट किया गया है.
Great job done by the Delhi Police and NSG today in Ghazipur, East Delhi. A major attack averted ahead of Republic Day. We live coz they risk everything! #Saviours
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 14, 2022
दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शहर की गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग पड़े होने की सूचना सुबह करीब 10.20 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते की एक टीम और दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई, विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे.
इसके बाद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बम निरोधक दस्ते द्वारा विस्फोट को रोकने के लिए टोटल कंटेनमेंट वेसल (टीवीसी) नामक एक बम डिस्पोजल कंटेनर लाया गया था. एनएसजी बम निरोधक दस्ते ने पुलिस कर्मियों की मदद से एक खुले मैदान में लगभग 8 फीट की खाई खोदी, जहां आईईडी से लदे बैग का निपटान किया गया. एक अधिकारी ने कहा, एनएसजी ने दोपहर करीब 1.30 बजे बरामद आईईडी का नियंत्रित विस्फोट (निष्क्रिय) किया.
सुरक्षाकर्मियों की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा, हम जिंदा हैं, क्योंकि वे सब कुछ जोखिम में डालते हैं! हैशटैग सेवियर्स. क्रिकेटर से राजनेता बने 40 वर्षीय गंभीर आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बेहद मुखर रहे हैं. पिछले साल नवंबर में गंभीर को आईएसआईएस-कश्मीर से ई-मेल के माध्यम से दो बार जान से मारने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने पाकिस्तान में कराची से लिंक जोड़ते हुए धमकी भरे मेल के स्थान का पता लगाया था. जांच में सफलता नव निर्मित इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रैटेजिक ऑप्स यूनिट द्वारा हासिल की गई थी.
ये भी पढ़ें-
Alwar नाबालिग केस में नया मोड़- मेडिकल बोर्ड की जांच में रेप की पुष्टि नहीं