Delhi IED Update: सीमापुरी इलाके और गाजीपुर फूल मंडी से बरामद किए गए आईईडी मामले में स्पेशल सेल को अहम सुराग हाथ लगा है. स्पेशल सेल ने जांच के दौरान उस बाइक का पता लगा लिया है, जिसके जरिए आईईडी लाया गया था. पुलिस ने दावा किया है कि इसी बाइक के जरिये स्लीपर सेल के आतंकी आईईडी गाजीपुर फूल मंडी तक लेकर गए थे. पुलिस को इस बाइक का सुराग करीब 800 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिला.


स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार गाजीपुर फूल मंडी के गेट पर जब आईईडी बरामद किया गया तो पुलिस ने लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया था. जिसमें पुलिस को एक काले रंग की बाइक दिखी जिस पर 2 लोग सवार थे. उनके हाथ में एक बैग था. पुलिस ने उन सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और पाया कि वह बाइक दिलशाद गार्डन और सीमापुरी की तरफ देखी गई है. इसके बाद पुलिस ने उस बाइक को तलाशने का काम जारी रखा और इसी दौरान दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से उस बाइक को लावारिस हालत में बरामद किया गया.


जानें क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि उन आतंकियों की तलाश की जा रही है, जो आईईडी को गाजीपुर फूल मंडी में रख कर आए थे और साथ ही सीमापुरी के डी ब्लॉक में एक घर के अंदर आईईडी के साथ छिपे हुए थे. पुलिस उन आतंकियों का स्केच भी तैयार करवा रही है. इस काम में उस प्रॉपर्टी डीलर की मदद ली जा रही है, जिसके माध्यम से आतंकियों ने मकान किराए पर लिया था. इसके साथ ही सीमापुरी डी ब्लॉक के मकान मालिक से भी आतंकियों के हुलिए के बारे में पूछताछ की जारी है.


जानें कहां से बरामद हुई बाइक?


दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के अटेंडेंट भूरे यादव ने बताया कि चार-पांच दिन पहले पुलिस छानबीन करते हुए आई थी और उसी दौरान पुलिस ने काले रंग की बाइक को बरामद किया था. भूरे यादव का कहना है कि बाइक काफी दिनों से पार्किंग में खड़ी हुई थी. उन्होंने यह भी बताया कि जब भी कोई बाइक आदि पार्किंग में आती है, तो अटेंडेंट उसे पर्ची काट कर दे देते हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 635 नए कोरोना मामले सामने आये, जानें कितनी है पॉजिटिविटी दर?


Delhi News: MCD चुनाव से पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम का बड़ा फैसला, इतने सफाई कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का