Delhi Airport Air Train: दिल्ली एयपोर्ट में आने वाले समय में यात्रियों को एयर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. यहां टर्मिनल वन, टू और थ्री एयरोसिटी और कार्गो सिटी को जोड़ने के लिए ऑटोमेटेड पीपुल मूवर सिस्टम शुरू किया जाएगा. इससे यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल जाने में आसानी होगी. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. 


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रोजेक्ट साल 2027 तक पूरा हो सकता है. इस सिस्टम के बाद टर्मिनल की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. ये एयर ट्रेन दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री और टर्मिनल टू की एक साइड और टर्मिनल वन की दूसरी साइड के बीच चलेगी. जानकारी के अनुसार इस एयर ट्रेन के चार स्टॉप होंगे. एयर ट्रेन का ट्रैक 7.7 किलोमीटर लंबा होगा. इस प्रोजेक्ट में करीब दो हजार करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. ये भारत की पहली एयर ट्रेन होगी. इससे पहले ये सुविधा अभी शिकागो, शंघाई, फ्रेंकफर्ट में भी उपलब्ध है. 


वित्तीय वर्ष के अंत तक पास हो सकता है टेंडर
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इसको लेकर टेंडर जारी कर दिया है. अक्टूबर या नवंबर में इसको लेकर ऑक्शन रखा जा सकता है. ऑक्शन में बिडर की कॉस्ट और रेवेन्यू शेयर मॉडल को ध्यान रखा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के अंत तक टेंडर दिया भी जा सकता है और ये दिल्ली एयरपोर्ट पर 2027 से यात्री एयर ट्रेन के जरिए एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल जा सकेंगे. 


यात्रियों से नहीं लिया जाएगा चार्ज
जानकारी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रेन की सुविधा के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाएगा. ये यात्रियों के लिए फ्री होगी. दुनिया में जहां-जहां एयर ट्रेन की सुविधा है वहां यात्रियों से चार्ज नहीं लिया जाता है.


ये भी पढ़ें


स्ट्रीट आर्ट के लिए मशहूर कलाकार हनीफ कुरैशी का निधन, उनकी कला के काफी रहे हैं चर्चे