IGI Airport Bomb Threat Case: दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर बम की धमकी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शुभम उपाध्याय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक उसने टेलीविजन पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद अटेंशन पाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी. 


दरअसल 25/26 अक्टूबर 2024 की देर रात में सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए से IGI एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध और बम की धमकी वाले मैसेज मिले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था लेकिन बम की धमकी होक्स निकली थी. 


दिल्ली पुलिस ने बम धमकी मामले में आरोपी को कैसे दबोचा?


जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये मैसेज दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले शुभम उपाध्याय नाम के एक शख्स ने भेजे थे. पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी शुभम को पकड़ लिया. पूछताछ में शुभम ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.


उसने पुलिस को बताया कि TV पर इसी तरह की खबरें देखने के बाद Attention पाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.