(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कनाडा जाने के लिए 24 साल के युवक ने बदला हुलिया, बाल-दाढ़ी की सफेद, गिरफ्तार
Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने 60 वर्ष का दिखने वाले एक व्यक्ति को रोका, जो जाली पासपोर्ट और फर्जी पहचान के जरिए कनाडा जा रहा था. जांच में उसकी असली उम्र 24 साल पाई गई.
Delhi Airport CISF Arrested A Passenger: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI)पर CISF के जवानों ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जो कथित तौर पर खुद को 60 वर्षीय व्यक्ति बताकर कनाडा जा रहा था.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि रंगे हुए बाल और दाढ़ी वाले यात्री गुरसेवक सिंह को मंगलवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर रोका गया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.
Vigilant CISF personnel intercepted a passenger bound for Canada involved in human trafficking & impersonation. The pax attempted to travel by impersonating an aged person and using false documents. The passenger was handed over to Delhi Police.@HMOIndia@MoCA_GoI pic.twitter.com/Ivwj6qRoVI
— CISF (@CISFHQrs) June 19, 2024
कनाडा की फ्लाइट में होना था सवार
सीआईएसएफ कर्मियों ने पहले उस व्यक्ति की जांच की क्योंकि उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. उसने शुरू में अपना पहचान पत्र 67 वर्षीय रशविंदर सिंह सहोता के नाम से पासपोर्ट के रूप में दिखाया. अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में सवार होना था.
बूढ़ा दिखने के लिए पहना हुआ था चश्मा
उन्होंने बताया, "उस व्यक्ति की शक्ल, आवाज और त्वचा की बनावट पासपोर्ट में दिए गए विवरण से काफी कम उम्र की लग रही थी. करीब से देखने पर पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी सफेद रंग में रंगवा रखी थी और बूढ़ा दिखने के लिए चश्मा भी पहना हुआ था."
जाली पासपोर्ट और फर्जी पहचान का था मामला
अधिकारी ने बताया कि आगे की पूछताछ में यात्री ने अपनी सही पहचान गुरु सेवक सिंह (24) के रूप में बताई और उसके मोबाइल फोन में इस नाम के पासपोर्ट की फोटो भी मिली. उन्होंने बताया कि चूंकि मामला जाली पासपोर्ट और फर्जी पहचान का था, इसलिए यात्री को उसके सामान के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर कल भी होगी सुनवाई, क्या मिलेगी राहत?