IGI Airport : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात दिल्ली कस्टम की टीम (Delhi Custom Team) सतर्कता से तस्करों की निगरानी और उनकी धर-पकड़ में लगी रहती है. आए दिन कस्टम की टीम विदेशों से नशीले पदार्थों (Drugs) और सोना (Gold) सहित अन्य सामान की तस्करी कर लेकर आने वाले तस्करों (Smugglers) को पकड़ती है. तस्करों को पकड़ने के लिए न सिर्फ कस्टम की टीम एयरपोर्ट पर पैनी नजर बनाये रखती है, बल्कि आधुनिक जांच तकनीक के साथ ही उनकी प्रशिक्षित डॉग यूनिट (Dog Unit) के 9 के साथ सघन जांच में भी लगी रहती है. इससे उन्हें तस्करों को पकड़ने में अक्सर कमायाबी भी मिलती है.
केन्या से हेरोइन ला रहे व्यक्ति को पकड़वाया
इस यूनिट को और बेहतर बनाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम की टीम ने अपने यूनिट में एक नए प्रशिक्षित फीमेल लैब्राडोर को जोड़ा है. टीम के साथ जुड़ते ही इस फीमेल डॉग ने केन्या से ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर दिल्ली पहुंचे एक भारतीय यात्री को पकड़वाया है. बता दें कि नशीले पदार्थों के तस्करों को पकड़वाने में प्रशिक्षित डॉग यूनिट काफी अहम भूमिका निभाती है.
फीमेल लैब्राडोर को किया शामिल
दिल्ली कस्टम के अधिकारी ने बताया कि फीमेल लैब्राडोर जिसका नाम जेंसी है, उसे हाल ही में एयरपोर्ट की डॉग यूनिट में शामिल किया गया है. शनिवार को आईजीआई टर्मिनल 3 पर विदेश से पहुंचे उन यात्रियों की जांच की जा रही थी, जिन्हें रैंडम चेकिंग के लिए रोका गया था. इस दौरान जांच कर रही डॉग यूनिट के साथ जेंसी भी थी. उसने एक यात्री के सामान को सूंघना शुरू करने के साथ ही उस पर पंजा मारना शुरू कर दिया. इससे कस्टम के अधिकारियों का उस यात्री पर शक गहरा हो गया.
11 और प्रशिक्षित डॉग्स किये जाएंगे शामिल
कस्टम की टीम ने केन्या के नैरोबी से आए भारतीय नागरिक के बैग की तलाशी ली. तलाशी में बैग के अंदर फॉल्स बॉटम में छुपा कर रखी गई 3 किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपए आंकी गई है. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली कस्टम अपने के 9 यूनिट में जल्द ही जेंसी की तरह प्रशिक्षित और 11 कुत्तों को शामिल करने जा रही है. इन्हें कस्टम की ओर से नशे के साथ ही हर वह प्रतिबंधित वस्तु, जिसमें हथियार, करेंसी, वन्य जीव या सामग्री को सूंघ कर पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है.