Delhi Crime News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 770 ग्राम गोल्ड पेस्ट के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र की रहने वाली महिला यात्री दुबई से बैंकाक, बैंकाक से नेपाल और नेपाल से भारत के आईजीआई एयरपोर्ट पर यह सोना लेकर पहुंची थी. महिला ने गोल्ड पेस्ट को तीन कैप्सूल में भरकर अपनी आंत में छुपाया हुआ था.


कस्टम विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर सोना सीज कर लिया है. वहीं बरामद सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग को इंटेलीजेंस इनपुट मिला था, जिसके बाद महिला की जांच की गई. पिछले दो दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में कस्टम विभाग ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


कस्टम डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में बताया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दो लोगों को रोका. उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान एक शख्स के अंडरगारमेंट्स में छिपा सोने का पेस्ट बरामद किया गया. इसके बाद विस्तार से तलाशी में पेस्ट युक्त थैलियां मिलीं, जिनमें से 24 कैरेट सोना निकाला गया है.


इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाया गया 300 ग्राम सोना


एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कुल 931.57 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 68.93 लाख रुपये है. दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य मामले में इलेक्ट्रिक एडॉप्टर में छिपाकर लाया गया 300 ग्राम सोना जब्त किया गया है. एक्स रे स्कैनर के दौरान पता चला कि आरोपी यात्री ने एडॉप्टर के अंदर सोने की दो छड़े रखी हैं. दोनों ही मामलों में सोना रियाद से दिल्ली लाए गए थे. कुल बरामद सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.



यह भी पढ़ें- फर्श बाजार इलाके में डबल मर्डर का आरोपी वसीम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, गैंगस्टर हाशिम बाबा के लिए करता था काम