अंडरवियर से निकला 1 करोड़ का सोना, कुवैत से गोल्ड लेकर आए यात्री को कस्टम ने IGI एयरपोर्ट पर दबोचा
Delhi Airport: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अफसर ने शक होने पर यात्री को एआईयू के पूछताछ रूम में ले गए. जहां सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सोने की तस्करी की बात कबूल की.
Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के आरोप में एक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से एक करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना बरामद किया. आरोपी यात्री बरामद सोने को केमिकल पेस्ट के रूप में तस्करी कर दिल्ली तक पहुंचा था. कस्टम ने आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर बरामद सोने को जब्त कर लिया.
कस्टम अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हवाई यात्री कुवैत के रास्ते जेद्दा से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जिसे कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने तस्करी करने की विकसित की गई एक सूचना के आधार पर ग्रीन चैनल पार करने के बाद उंसके संदिग्ध व्यवहार पर शक होने पर जांच के लिए रोका.
कस्टम अफसर आरोपी को एआईयू के पूछताछ रूम में ले गए. जहां सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सोने की तस्करी करने की बात बताई. यात्री ने पहना था
अंडरवियर के स्ट्रिप में छिपा रखा था सोने का पेस्ट
आरोपी ने बताया कि सोने को एक केमिकल पेस्ट के रूप में पैकेट में डाल कर उसने उसके द्वारा पहने गए अंडरवियर के स्ट्रिप के भीतर छुपा रखा है. जिस पर उसके अंडरवियर की तलाशी ली गई. आरोपी ने दो अंडरवियर पहन रखा था, जिसके स्ट्रिप के भीतर बड़ी ही चतुराई से सोने के पेस्ट के पैकेट को छिपा कर रखा गया था.
1321 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद
अंडरवियर को काटकर निकाले गए सोने के पेस्ट का कुल वजन 1321 ग्राम था, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने को जब्त कर सेक्शन 104 के तहत आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की जांच जारी है.
'दिल्ली में रोहिंग्या हवा से आ रहे या लोग बॉर्डर पर पैसे खाकर बैठे हैं?' सौरभ भारद्वाज का बड़ा सवाल