Skytrax World Airport Awards: दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डा ‘स्काईट्रैक्स विश्व हवाईअड्डा पुरस्कार’ की सूची में देश और साउथ एशिया का लगातार चौथी बार सबसे ‘श्रेष्ठ’ हवाईअड्डा बना है. जीएमआर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल रैंकिंग में भी आईजीआई सुधार के साथ 37वें स्थान पर आ गया है, जो एक साल पहले 45वें पर था. इस बयान में कहा गया कि जीएमआर इंफ्रा के नियंत्रण वाले हवाईअड्डे को भारत और साउथ एशिया में ‘सबसे साफ-सुथरा हवाईअड्डा‘ भी घोषित किया गया है.


जीएमआर के इस बयान के अनुसार यह पुरस्कार ‘वैश्विक हवाईअड्डा ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण’ पर आधारित है. इसमें दुनिया के 500 हवाईअड्डों का ग्राहक सेवा और सुविधाओं के आधार पर आकलन किया जाता है. इस रिपोर्ट के आने के बाद अब आईजीआई दुनिया के शीर्ष 50 एयरपोर्ट में 37 वें स्थान पर पहुंच गया है, पिछले साल जारी हुई इस रिपोर्ट में आईजीआई 45वें स्थान पर था. इसके साथ ही आईजीआई को साउथ एशिया का सबसे साफ सुथरा एयरपोर्ट भी घोषित किया गया है, आईजीआई यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के कारण साउथ एशिया का सबसे साफ सुथरा एयरपोर्ट घोषित किया गया है.



दिल्ली की हाईटेक Pragati Maidan Tunnel रविवार को खुलेगी, PM Modi करेंगे उद्घाटन


इस अवॉर्ड को लेकर आईजीआई का प्रबंधन देखने वाली एजेंसी डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विदेय जयपुरियार ने बताया कि यह उपलब्धियां हमारे कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है. बता दें कि स्काइट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड के लिए 9 महीने तक सर्वे  की गई है और फिर इसके आधार पर इसकी रिपोर्ट तैयार कर रैंकिग जारी की गई. 


Delhi Murder: पहले शराब के नशे में कर दी पत्नी की हत्या, फिर रात भर जो किया उसे जान दंग रह जाएंगे आप