Delhi News: आईजीआई एयरपोर्ट पर अवैध फॉरेन करेंसी के साथ शख्स गिरफ्तार, बैग से मिली इतनी रकम
Man Arrested with Foreign Currency: आईजीआई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को अवैध विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया.
Delhi IGI Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को अवैध विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी व्यक्ति ने अपने बैग में 1,54,500 डॉलर और 5,000 थाई बहत यानी करीब 1.24 करोड़ रुपये छिपा रखे थे. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दीपक कुमार महाराज के रूप में पहचाने गए यात्री को संदिग्ध व्यवहार के चलते 21 जुलाई को रात करीब नौ बजे पकड़ा गया था.
एयरवेज के जरिए जा रहा था बैंकॉक
महाराज थाई एयरवेज फ्लाइट के जरिए बैंकॉक जा रहा था, जब उसे चेक-इन क्षेत्र, आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर देखा गया. संदेह होने पर उसे उसके सामान की गहन जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया. एक्स-बीआईएस मशीन से चेक करने पर उसके बैग के फाल्स बॉटम में छिपा हुए कुछ नोट दिखाई दिए. इसके बाद, यात्री को चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने की अनुमति दी गई और भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक उपायों के माध्यम से उसे कड़ी निगरानी में रखा गया. मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को भी दे दी गई.
सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने रोका
अधिकारी ने कहा, "जैसे ही यात्री ने चेक-इन और आव्रजन औपचारिकताओं को पूरा किया, उसे सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने रोक लिया. यात्री को उसके हैंड बैग के साथ प्रस्थान सीमा शुल्क कार्यालय लाया गया, जहां पूरी तरह से फिजिकली जांच के बाद, उसके पास से 1,54,500 डॉलर और 5,000 थाई बहत, जिसकी कीमत लगभग 1.24 करोड़ रुपये है, बरामद किए गए." अधिकारी ने कहा कि पूछताछ करने पर महाराज इतनी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. बाद में, उसे मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.
Yellow Line पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन मेट्रो की स्पीड रहेगी धीमी, जानें- क्या है वजह