Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग
Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को राजधानी के नार्थ ब्लॉक में सुबह 11:00 बजे से बैठक हो रही है. यह बैठक गृह मंत्रालय की अध्यक्षता में हो रही है.
![Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग Delhi IGI Airport Ministry of Home Affairs called high level meeting due to huge crowd of passengers at Delhi airport ann Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, बुलाई गई हाईलेवल मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/40c24130d6060c768afefe12ceb6fbba1671084314311367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi IGI Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अब केंद्र सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है. इसी बीच गुरुवार को एयरपोर्ट व्यवस्थाओं और अन्य सुधार को लेकर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से उच्चस्तरीय बैठक करने का फैसला लिया गया है.
बीते दिनों केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई दिशा-निर्देश देकर एयरपोर्ट की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधार के लिए फटकार लगाई थी.
इसके बाद एयरपोर्ट की तरफ से नई गाइडलाइन भी जारी की गई थी. दिल्ली एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को राजधानी के नार्थ ब्लॉक में सुबह 11:00 बजे से बैठक हो रही है.
यह बैठक गृह मंत्रालय की अध्यक्षता में हो रही है, जिसमें नागरिक उड्डयन सचिव, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीनियर अधिकारी, सीआईएसएफ के महानिदेशक, आईबी प्रमुख, एएआई के अध्यक्ष, गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारी और अन्य विभागों के सदस्य शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की व्यवस्थाओं और अन्य सुविधाओं को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से स्थिति हुई सामान्य
गुरुवार को होने वाली बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं. सोशल मीडिया और ट्विटर पर लगातार दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी शिकायतें अभी भी यात्रियों की ओर से की जा रही हैं, लेकिन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के टर्मिनल 3 पर निरीक्षण के बाद नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
नई गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश द्वार, चेकिंग पॉइंट और सामान रखने की व्यवस्था से संबंधित 5 प्रमुख योजनाएं बनाई गई हैं, जिसके बाद बिगड़े हालात में थोड़ा सुधार जरूर देखने को मिल रहा है. यात्रियों की भीड़ जरूर है, लेकिन अब उन्हें टर्मिनल में प्रवेश करने और फ्लाइट तक पहुंचने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Acid Attack: तेजाब हमले पर बोली स्वाति मालीवाल- प्रतिबंध के बावजूद सब्जी की तरह बिक रहा है तेजाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)