Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल T1, T2 और T3 टर्मिनल पर बीते कुछ दिनों से लगातार यात्रियों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. आवागमन को लेकर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में ढेरों चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर लगातार कई यात्री सोशल मीडिया ट्विटर पर एयरपोर्ट व्यवस्थाओं की शिकायतें कर रहे हैं व जन प्रतिनिधियों से इसकी गुहार लगा रहे हैं.


जबकि आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की वजह से यह संकट और गहरा सकता है क्योंकि कोहरे धुंध ठंड के प्रभाव से विमान के आवागमन समय - सारणी  में भी बदलाव होता है. इस स्थिति में एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी और अगर पहले से ही आने वाले यात्रियों व जांच प्रक्रिया में बेहतर व्यवस्थाएं नहीं की गई तो निश्चित ही एयरपोर्ट के लिए व्यवस्था को सुधारना बड़ी चुनौती हो जाएगी. आज सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निरीक्षण करने पहुंचे तभी वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति मच गई.


यात्रियों ने कहा टर्मिनल की समस्याओं का समाधान जल्द हो 


देश की राजधानी दिल्ली का एयरपोर्ट दुनिया का 8वां सबसे बड़ा यात्री टर्मिनल है और 24 घंटे में टर्मिनल से लगभग 2 लाख से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है. दिल्ली से हैदराबाद जाने वाले यात्री आकाश मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि लगभग हर दिन की समस्या रहती है और इन दिनों यहां पर चुनौतियां ज्यादा बढ़ चुकी हैं. सुरक्षा जांच के क्षेत्र में जगह की कमी इसके अलावा निर्धारित स्कैनिंग मशीन, सीआईएसफ जवानों की कम संख्या और यात्रियों की अन्य सुविधाओ का अभाव की वजह से यह समस्या आ रही है. 


वहीं सोशल मीडिया पर भी अनेकों यात्रियों द्वारा शिकायतें की जाती है लेकिन फिर भी इसकी सुध नहीं ली गई. हम उम्मीद करेंगे कि केंद्रीय मंत्री के दिशा निर्देश पर जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके. आकाश मिश्रा ने यह भी बताया कि कई बार यात्री की चेकिंग में देरी की वजह से नोकझोंक की स्थिति भी हो जाती है और टर्मिनल पर माहौल काफी बिगड़ जाता है.


एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की ये हैं प्रमुख वजह 


पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से कभी-कभी हालात बेकाबू भी हो जाते हैं. इसकी सबसे प्रमुख वजह बताई जा रही है कि यात्रियों के जांच प्रक्रिया में ज्यादा समय लगना जिसकी वजह से लंबी लाइन लगती है. वहीं सुरक्षा चेकिंग के लिए क्षेत्र में कमी, निर्धारित स्कैनिंग व एक्सरे मशीन की कमी दूसरी तरफ सीआईएसएफ जवानों की संख्या में भी कमी होने की वजह से व्यवस्था और सुविधा यात्रियों को समय पर नहीं मिल पाती है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग दिल्ली एयरपोर्ट से 2 लाख से अधिक यात्रियों का 24 घंटे में आवागमन होता है और नियमानुसार विमान में यात्रा करने से पहले कई जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. जिसमें बेहतर व्यवस्था के बावजूद पर्याप्त समय लगता है लेकिन इस स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर इन सुविधाओं का अभाव यात्रियों के सफर में बड़ी समस्याओं का कारण बनती है.


 मछली बाजार और नर्क से हुई दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना 


दिल्ली एयरपोर्ट पर समस्याओं से जूझते यात्रियों ने एयरपोर्ट की तुलना मछली बाजार और नर्क से कर दी. यात्रियों की लगातार आ रही सोशल मीडिया पर शिकायत को देखते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ T3 टर्मिनल का स्थलीय निरीक्षण किया और इसके अलावा व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने यह बताया की वेटिंग गेट की संख्या 14 से 16 कर दी गई है और आगे भी आवश्यक कदम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उठाए जाएंगे.


MCD Mayor: दिल्ली में कब होगा मेयर का चुनाव और क्या होगी प्रक्रिया, जानें सब-कुछ