Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का दावा- टर्मिनल 3 पर हालत में सुधार, औसतन पांच मिनट में यात्रियों की हो रही एंट्री
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 03 पर पिछले कुछ दिनों से लगातार सिक्योरिटी चेकइन में लगने वाले लंबे समय को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
Delhi IGI Airport: देश और दुनिया के व्यस्ततम और आधुनिक एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की हालात पिछले कुछ समय से रेल यात्रियों जैसी बनी हुई थी. जिससे हवाई यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोग सोशल मीडिया के जरिये जमकर भड़ास निकाल रहे थे. यहां तक कि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक को एयरपोर्ट पर हालत का जायजा लेने के लिए अचानक पहुंचना पड़ा था. आज बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने एक डिटेल जारी किया, जिसके अनुसार अब एयरपोर्ट टर्मिनल गेट पर लगने वाले समय मे काफी सुधार आया है.
अब हवाई यात्री औसतन 05 मिनट के अंदर टर्मिनल 3 के सभी प्रवेश द्वार से एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कर पा रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और जांच की वजह से हवाई यात्रियों को इंतजार में लगने वाले समय में सुधार को लेकर ट्वीट करते हुए बताया कि टर्मिनल 03 के सभी प्रवेश द्वार पर स्मूथ पैसेंजर मूवमेंट देखी जा रही है. यात्री औसतन 05 मिनट के अंदर टर्मिनल द्वार को क्रॉस कर रहे हैं. हालांकि आगे उन्होंने यह भी सलाह दी है कि बेहतर सुविधा और अनुभव के लिए यात्रियों को डिजियात्रा एप का इस्तेमाल करना चाहिए.
सोशल मीडिया पर करते यात्री शिकायत
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 03 पर पिछले कुछ दिनों से लगातार सिक्योरिटी चेकइन में लगने वाले लंबे समय को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए सम्बंधित विभाग, यहां तक कि मंत्रालय को भी टैग कर अपनी समस्याएं और परेशानी जाहिर कर रहे थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था निरीक्षण
वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ के साथ चेकइन प्रक्रिया में लगने वाले समय का जायजा लेने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए संबंधित विभाग और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए थे.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की था सूचना
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगातर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ और उन्हें हो रही असुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट की तरफ से फ्लाइट छूटने के डर से बचाने के लिए एक सूचना जारी की गई थी. जिसमें हवाई यात्रियों को चेकइन और बोर्डिंग में लगने वाले लंबे समय को देखते हुए सलाह दी गई कि हवाई यात्री फ्लाइट डिपार्चर टाइम से कम से कम साढ़े 03 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे. चाहे आपकी फ्लाइट 01 घंटे की भी क्यों ना हो. ऐसा करने से वो आराम से बोर्डिंग के पहले की सारी प्रक्रियाओं को बिना किसी जल्दबाजी के पूरा कर सकेंगे और उन्हें फ्लाइट के मिस होने का भी डर नहीं होगा. इसके साथ ही हवाई यात्रियों को वेब चेकइन करने की भी सलाह दी गयी है.
Delhi Acid Attack: पुलिस का खुलासा- पीड़िता के घर के पास ही रहते हैं आरोपी, हमले से पहले रेकी की