Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने हवाई जहाज में उड़ान के दौरान महंगे आभूषण, कैश एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने ज्वेल थीफ और करोल बाग के स्वर्ण व्यवसायी रिसीवर शरद जैन की गिरफ्तारी के बाद जांच में जुटी IGI एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने दो और रिसीवरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार आरोपियों में चांदनी चौक के स्वर्ण व्यवसायी संजय जैन और ज्वेल थीफ का जीजा मोहित मैनी उर्फ मन्नू शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी राष्ट्रीय राजधानी के शालीमार बाग और लुधियाना के सराभा नगर के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने तकरीबन 250 ग्राम के कीमती मोती, हरा पन्ना, रत्न, हरे रंग के 36 स्टोन, 30 ग्राम सोने के आभूषण और 1 आई फोन 15 प्रो मैक्स बरामद किया है.
हैदराबाद पुसिल ने दर्ज की थी जीरो FIR
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि IGI एयरपोर्ट थाने की पुलिस को हैदराबाद से एक जीरो एफआईआर प्राप्त हुई थी, जिसमें महिला शिकायतकर्ता सुधारानी पथुरी ने कहा था कि 11 अप्रैल को वे एयर इंडिया की फ्लाइट से हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंची थी, जहां से उन्हें अमेरिका के लिए फ्लाइट लेनी थी. इस यात्रा के दौरान किसी ने उनके हैंड बैग में रखे उनके 7 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली. पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज किया था.
IGI एयरपोर्ट थाने की पुलिस को हवाई यात्रा के दौरान चोरी की एक और शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें यूएसए के रहने वाले वरिंदरजीत सिंह ने बताया था कि 22 फरवरी को वे अमृतसर से IGI एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से उन्हें आगे फ्रैंकफर्ट की फ्लाइट लेनी थी. उनकी यात्रा के दौरान उनके केबिन बैग से 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए थे.
हवा में चोरी करता ज्वेल थीफ
दिल्ली आईजीआई पुलिस ने इन मामलों की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेजों के विश्लेषण के आधार पर दिल्ली के पहाड़गंज के रहने वाले एक आरोपी राजेश कपूर को कब्जे में लिया था. आरोपी ने खुलासा किया था कि वह हवाई यात्रा के दौरान बड़ी उम्र की उन महिला यात्रियों, जो हैंडबैग कैरी करती थीं, के बैग से उनके आभूषण, कैश एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी करता था.
राजेश कपूर की निशानदेही पर पुलिस ने करोल बाग के एक स्वर्ण व्यवसायी शरद जैन को भी गिरफ्तार किया था, जिससे भारी मात्रा में चोरी के आभूषण बरामद किया गया. शरद जैन की गिरफ्तारियों के बाद पुलिस आगे की जांच में जुटी थी.
आरोपी ने किया था इससे इनकार
रिसीवर शरद जैन से आगे की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मोती, जेम स्टोन आदि की बरामदगी करोल बाग स्थित उसके आभूषणों की दुकान से की थी. दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ में चांदनी चौक के एक और स्वर्ण व्यवसायी संजय जैन का नाम सामने आया, जो शरद जैन का रिश्तेदार है.
शुरुआती पूछताछ में शरद जैन ने उसके संपर्क में होने की बात से इनकार किया था. यहां तक कि उसने अपने फोन से शरद जैन का नंबर और वाट्सएप चैट भी डिलीट कर दिया था, लेकिन उसके फोन में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने जब संजय जैन से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना गुनाह कुबूल कर लिया. शरद जैन ने बताया कि उसके घर से बरामद हरा पन्ना का कुछ सैम्पल अपने पास रखा था, जबकि बाकी उसने संजय जैन को बेचने के लिए दे दिया था. जिसे पुलिस ने संजय जैन की निशानदेही पर बरामद किया.
वहीं आरोपी राजेश कपूर ने बताया था कि, दिल्ली-हैदराबाद की एक फ्लाइट में उसने एक ब्रांड न्यू आईफोन 15 प्रो मैक्स की चोरी की थी, जिसे उसने लुधियाना में अपने जीजा मोहित मैनी को उनके घरेलू समारोह के दौरान दिया था. मोहित मैनी उर्फ मन्नू ने उस फोन को अपना बताते हुए लुधियाना के ही एक मोबाइल दुकानदार को 90 हजार रुपये में बेच दिया था. जिसे आगे एक ग्राहक को बेच दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मोहित मैनी को गिरफ्तार कर फोन को भी बरामद कर लिया.