IGI Airport Police Registered FIR: दिल्ली में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस मिलने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है. आईजीआईए पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की हैं. 27 अक्टूबर 2024 को, एयर इंडिया के कर्मचारियों को एक फ्लाइट में नियमित सफाई के दौरान जिंदा कारतूस मिला था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है.


एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली पहुंचने के बाद फ्लाइट की एक सीट के पॉकेट से कारतूस मिला था. ये मामला फ्लाइट AI 916 से जुड़ा है. हालांकि इसकी वजह से प्लेन के किसी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची. विमान के लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से उतार लिया गया. 


सफाई के दौरान फ्लाइट से मिला था कारतूस


बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी के कर्मचारी फ्लाइट की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान सीट के पॉकेट से कारतूस मिला. इसकी जानकारी तुरंत ही अधिकारियों को दी गई. विमान की पूरी तरह से तलाशी ली गई, हालांकि इस कारतूस के अलावा कोई और संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया गया. इस घटना के बाद एयर इंडिया की ओर से तुरंत ही एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत की गई. 


जानकारी के मुताबिक पुलिस अब फ्लाइट में सवार उन यात्रियों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने कारतूस मिलने वाली सीट पर यात्रा की थी. बहरहाल विमान में कारतूस का मिलना सुरक्षा चूक की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि इससे पहले भी फ्लाइट में कारतूस और पिस्टल बरामद होने की घटना सामने आई है. 


वहीं, हाल के दिनों में देश में कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. कभी मैसेज के जरिए तो कभी फोन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. हालांकि जांच में ये खबरें अफवाह ही निकली हैं. 


ये भी पढ़ें:


गाली देने पर चॉपर से हमला कर ली जान, शव के साथ फ्लैट में बिताई रात, यूपी से ऐसे पकड़ा गया आरोपी