दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर एक महिला यात्री का 10 लाख का डायमंड ब्रेसलेट गिर गया. जब महिला घर पहुंची तो उसे दूसरे दिन ब्रेसलेट के खोने की पात चली तो फिर उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और फिर पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही महिला के ब्रेसलेट को खोजकर निकाल लिया और महिला को वापस कर दिया. वहीं अपना लाखों रुपये का ब्रेसलेट लेकर महिला काफी खुश हैं और उन्होंने वीडियो शेयर करके ट्विटर पर पुलिस को बधाई दी है.  


बता दें कि ग्रेटर कैलाश-दो की रहने वाली साक्षी लोहानी 30 मई को कोलकाता से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. इस दौरान उनका ब्रेसलेट हाथ से ही कंवेयर बेल्ट में गिर गया था जिसकी जानकारी उन्हें घर जाकर हुई. अगले दिन उन्होंने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को इस मामले की सूचना दी थी फिर इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ब्रेसलेट खोज निकाला.


Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों को बहुत जल्द मिलेगी एयर एंबुलेंस सुविधा, जानिए कब होगी शुरू


महिला यात्री द्वारा मिली शिकायत के बाद एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त तनु शर्मा ने इस मामले में तत्काल थाना प्रभारी यशपाल सिंह को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद एक टीम ने टर्मिनल 3 के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया जहां से महिला गुजरी थी. इसके बाद फिर पुलिस ने अनुमान लगाया कि कंवेयर बेल्ट के पास महिला का ब्रेसलेट गिरा हो फिर कंवेयर बेल्ट संख्या 1 के कोने पर पुलिस को वह ब्रेसलेट मिला. जिसे फिर पुलिस ने महिला को वापस कर दिया. वहीं अपना डायमंड का ब्रेसलेट पाकर महिला यात्री काफी खुश और उसने पुलिस को भी बधाई दी है.


Delhi News: 80 एकड़ में बनाई जा रही रोहिणी झील, सालभर पानी रहेगा साफ, पर्यटकों को आकर्षिक करने का प्लान तैयार