(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे के बाद से यात्री परेशान, बोले- 'अधिकारी कुछ क्लियर नहीं बता रहे'
Delhi IGI Airport Roof Falls: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर यात्रियों ने कहा कि पता चला कि ऊपर का कुछ हिस्सा यहां गिर गया है. इस वजह कुछ प्लाइट्स रद्द कर दी गई है और कुछ को होल्ड पर रखा गया है.
Delhi IGI Airport Accident: दिल्ली एनसीआर में मॉनसून की पहली ही बारिश ने ही लोगों का बुरा हाल कर दिया है. मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां टर्मिनल-1 की छत गाड़ियों पर गिरने की वजह से छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. हादसे की वजह से एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने टर्मिनल-1 से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं और चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए हैं. ऐसे में अब यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री ने कहा कि "मेरी सुबह 9 बजे इंडिगो की फ्लाइट थी. मुझे पता चला कि ऊपर का कुछ हिस्सा (छत) यहां गिर गया है. इस वजह कुछ प्लाइट्स रद्द कर दी गई है और कुछ को होल्ड पर रखा गया है. फिलहाल अधिकारी हमें कुछ क्लियर बता नहीं पा रहे हैं. वो कह रहे हैं कि आ टर्मिनल 2 पर जाइए वहां आपको अगली फ्लाइट में एडजस्ट किया जाएगा."
#WATCH दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर एक यात्री ने कहा, "मेरी सुबह 9 बजे की फ्लाइट है। मुझे पता चला कि ऊपर का कुछ हिस्सा (छत) यहां गिरा है। कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वे(अधिकारी) अब हमें टर्मिनल 2 पर जाने के लिए कह रहे हैं..." https://t.co/Y0Kw89EKru pic.twitter.com/Oj7t2ipJuQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
टर्मिनल-1 की सभी फ्लाइट रद्द
वहीं एयरपोर्ट मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे में प्रभावित लोगों को सभी जरूर मदद और इलाज की सहायता प्रदान की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के परिणामस्वरूप, टर्मिनल-1 से सभी डिपार्चर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं. इसी के साथ सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं.
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि छत गिरने से लोहे की बीम कार पर गिर गई थी, जिसकी वजह से लोग अंदर फंस गए. सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएफएस को इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को एयरपोर्ट पर भेजा गया. अधिकारियों का कहना है कि छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.