Delhi IGI Airport Accident: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह करीब 5.00 बजे बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत का एक बड़ा हिस्सा गाड़ियों और लोगों पर गिरा. राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि 6 लोग घायल हुए हैं और कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. इसके चलते अब एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए टर्मिनल-1 से सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं और चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए हैं.


DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के प्रवक्ता का कहना है, "आज सुबह से भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर एरिया में कैनोपी का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है और इमरजेंसी कर्मचारी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं."


दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से डिपार्चर फ्लाइट्स कैंसिल


मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हादसे में प्रभावित लोगों को सभी जरूर मदद और इलाज की सहायता प्रदान की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के परिणामस्वरूप, टर्मिनल-1 से सभी डिपार्चर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं. इसी के साथ सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं.


DIAL की ओर से कहा गया है कि वह इस व्यवधान के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं और किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, छत गिरने से 6 लोग घायल, गाड़ियों को हुआ भारी नुकसान