Delhi: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई जारी है. सोमवार को शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निगम का बुलडोजर पहुंचा लेकिन वहां पर कुछ खासा कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद मंगलवार को भी एसडीएमसी अपने सभी जोन में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में गुरुद्वारा रोड के आसपास और बौद्ध धर्म मंदिर के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम साउथ एमसीडी कर रही है. यह कार्रवाई वार्ड नंबर 101-S में की जा रही है.


की जा रही है कार्रवाई
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ साउथ एमसीडी के अलावा नॉर्थ एमसीडी भी अपनी कार्रवाई कर रही है और इसी कड़ी में मंगलवार को मंगोलपुरी इलाके में भी अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर चलाया गया. इससे पहले नॉर्थ एमसीडी ने जहांगीरपुरी इलाके में भी अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की थी. जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया और फिर पूरी दिल्ली में निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया. नॉर्थ एमसीडी के बाद साउथ एमसीडी ने भी कालिंदी कुंज शहीन बाग ओखला एमबी रोड जैसे इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी.


Delhi Flat: दिल्ली सरकार जर्जर हो चुके फ्लैटों की करेगी मरम्मत, केंद्र सरकार की वजह से रुका पड़ा है आवंटन




चार मई को शुरु की गई है कार्रवाई
साउथ एमसीडी की ओर से यह कार्रवाई चार मई से शुरू हुई है और 13 मई तक अपने सभी जोन में साउथ एमसीडी अलर्ट पर है.  सोमवार को शाहीन बाग इलाके में यह कार्रवाई की गई इसके बाद अब मंगलवार 10 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और 11 मई को लोधी रोड के मेहरचंद मार्केट, साईं मंदिर और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके बाद 12 मई को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.  धीरसेन मार्ग इस्कॉन मंदिर, कालका देवी मंदिर के आसपास से एमसीडी अवैध अतिक्रमण हटाएगी. फिर आखिर में 13 मई को खड्डा कॉलोनी एरिया से सरकारी जमीन पर हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम सेंट्रल, साउथ, पश्चिम और नजफगढ़ जोन में यह कार्रवाई कर रही है.


लोग खुद हटा रहे अवैध अतिक्रमण
अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर वसंत कुंज, मसूदपुर रोड पर d1,d2 मार्केट,D6 फ्लाईओवर, दिल्ली जल बोर्ड और आसपास के क्षेत्र वार्ड नंबर 069-S से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं पश्चिमी जोन में घोड़े वाला मंदिर ,रघुबीर नगर वार्ड नंबर 4-S से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके अलावा नजफगढ़ जोन में वार्ड नंबर 032-S, नाला रोड, सागरपुर, बीडीओ कार्यालय, छावला वार्ड नंबर 034-S के आसपास से साउथ अवैध अतिक्रमण हटाएगी. राजधानी में निगम की अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई तेज हो जाने के बाद कई इलाकों में लोगों ने खुद ही अवैध अतिक्रमण हटा लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को भी शाहीन बाग में एमसीडी को ज्यादा कुछ कार्रवाई नहीं करनी पड़ी.


यह भी पढ़ें-


Delhi Weather Update: दिल्ली में अब इस हफ्ते नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, आसमान बरपाएगी कहर, इन राज्यों में भी अलर्ट जारी