AAP प्रमुख आवास के बाहर दिल्ली के इमामों का प्रदर्शन, जानें- साजिद रशीदी ने क्या कहा?
Delhi News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सोमवार को दिल्ली के इमामों और पंजाब के ईटीटी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. वहीं इमामों ने कहा कि वेतन मिलने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
Delhi Latest News: दिल्ली वक्फ के इमामों और मुअजजिनों ने वेतन न मिलने के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया. आल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद साजिद रशीदी के नेतृत्व में विरोध जता रहे इमामों ने कहा कि अगर हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले तो हम लोग केजरीवाल के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे. धरने पर तब तक बैठे रहेंगे] जब तक हमें वेतन नहीं मिल जाता.
इस मसले को लेकर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन साजिद रशीदी ने कहा, "17 महीने हो गए हैं और हमें वेतन नहीं मिला है. हम पिछले 6 महीनों से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं. हम सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं. यही कारण है कि हम सभी आज यहां एकत्र हुए हैं."
Delhi Waqf Board Imams protest outside Kejriwal's residence; demands release of delayed salaries
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/MUg4riBa9m#Delhi #WaqfBoard #protest pic.twitter.com/RiCbB6Aa4q
क्या है दिल्ली के इमामों की मांग?
दरअसल, दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम और मुअजजिनों को मिलाकर करीब 240 लोग हैं, जिनकी तनख्वाह दिल्ली वक्फ बोर्ड देता है. वक्फ बोर्ड दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आता है. पिछले 17 महीनों से इमामों को तनख्वाह नहीं मिली है. इसी को लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम केजरीवाल से मिलना चाहते हैं. बता दें कि 1 हफ्ते में तीसरी बार इमाम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं.
हिरासत में लिए गए पंजाब के 180 शिक्षक
दूसरी तरफ पंजाब के 180 ईटीटी शिक्षकों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल पंजाब के शिक्षकों को केजरीवाल के आवास के बाहर हिरासत में लिया. शिक्षकों को हिरासत में उस समय लिया गया, जब वे पुराने वेतन की मांग को लेकर गुलाब का फूल हाथ में लेकर गांधीगिरी स्टाइल में प्रदर्शन कर रहे थे.
पंजाब के शिक्षकों का कहना है कि पंजाब सरकार में उनकी कोई नहीं सुन रहा है, इसलिए वे यहां विरोध प्रदर्शन करने आए हैं. शिक्षक पुराने वेतनमान की मांग कर रहे हैं. पंजाब में प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक (ईटीटी) प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक होते हैं जो एससीईआरटी पंजाब के तहत काम करते हैं.
'दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये', अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान