Delhi Imams Protest: दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) से संबद्ध कई मस्जिदों के इमाम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के पास वेतन का भुगतान न किए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल हुए एक इमाम ने कहा कि सरकारी अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वे यहां एकत्रित हुए हैं. वक्फ बोर्ड से संबद्ध मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि उन्हें पांच महीने से अधिक समय से मासिक वेतन नहीं मिला है.


उन्होंने इसको लेकर अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की धमकी भी दी थी. वक्फ बोर्ड के कुछ कर्मचारियों ने दावा किया कि उन्हें इसलिए वेतन नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार की तरफ से बोर्ड को दिया जाने वाला अनुदान राजस्व विभाग ने रोक दिया है. आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारी पिछले कई महीनों से बकाया वेतन के भुगतान नहीं होने से हड़ताल पर चले गए थे. इसके अलावा वक्फ बोर्ड संबंधित मस्जिदों के इमामों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी भी थी.


दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं आप के विधायक अमानतुल्लाह खान
वक्फ बोर्ड के एक कर्मचारी ने बताया था कि पिछले 3 से 4 महीनों से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों के अनुसार उन्होंने इसे लेकर बार-बार सरकार का ध्यान भी खींचा है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने भर्तियों में अनिमियतिता की और दिल्ली सरकार से मिले अनुदान का भी दुरुपयोग किया.


ये भी पढ़ें- Delhi: एलजी ने फिर किया विशेष पावर का इस्तेमाल, वर्षों से लंबित विकास की इन ​परियोजनाओं को दी मंजूरी