Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु गुणवत्ता रविवार को एकबार फिर बेहद खराब दर्ज की गई. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 385 दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के कारण वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बारिश के आसार हैं. वहीं, दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हर दिन शाम चार बजे एक्यूआई दर्ज की जाती है. शनिवार को एक्यूआई 389 था, जबकि शुक्रवार को 415, गुरुवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365 और सोमवार को 348 दर्ज किया गया था. वहीं, बीते रविवार को एक्यूआई 301 दर्ज किया गया था.
नवंबर में 10 दिन रहा एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 से 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर बेहद गंभीर माना जाता है. इस साल नवंबर महीने में 10 दिन ऐसे थे जब राजधानी में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था. जबकि पिछले साल नवंबर में केवल तीन दिन एक्यूआई गंभीर दर्ज किया गया था. वहीं, 2021 में नवंबर महीने में 12 दिन ऐसे थे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर था.
सोमवार को होगी राजधानी में बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 93 प्रतिशत रही. विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश के कारण मंगलवार से कोहरा छा सकता है, जो दिसंबर के पहले सप्ताह तक बना रह सकता है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप का चरण-3 लागू है. इसके पहले वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए नवंबर के मध्य में स्कूलों और कॉलेजों में समय से पहले विंटर ब्रेक घोषणा कर दी गई थी, हालांकि विंटर ब्रेक 20 नवंबर को समाप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें- Delhi: औचक निरीक्षण के लिए अंबेडकर अस्पताल पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज तो सामने आई ये बड़ी बात, मरीजों ने की शिकायत