Delhi Weather Today: दिल्ली वालों को अब ठंड से सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का असर दिल्ली तक पहुंच गया है. यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तापमान गिरने के बाद शनिवार दिल्ली वालों के लिए इस मौसम की सबसे सर्द सुबह साबित हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर 2024 की सुबह न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. 


मौसम विभाग दिल्ली ने आज दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


2 दिन में 6 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान 


आईएमडी के मुताबिक गुरुवार की तरह शुक्रवार की रात भी दिल्ली का पारा गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात बन गई. IMD के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.


मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह के समय धुंध दिखाई देगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. तापमान में और ज्यादा गिरावट की संभावना है. लोगों को ठंड को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बरतने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए कि 12 दिसंबर तक लगातार तापमान में गिरावट का अनुमान है. 


AQI फिर खराब


वहीं, दो दिन तक प्रदूषण में सुधार के बाद शनिवार को दिल्ली में एक्यूआई एक ​बार फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 222 रहा. आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे शहर में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत रहा.


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.


'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारे के साथ AAP के खिलाफ मैदान में उतरेगी BJP, जानें वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?