Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है. हर रोज तापमान 42 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. भारत मौसम विभाग के ताजा रेड अलर्ट ने दिल्ली वालों की परेशानी बढ़ा दी है. आईएमडी के मुताबिक 30 मई तक न केवल आसमान से आग के गोले बरसेंगे, बल्कि दिल्ली की कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा रहने की संभावना है. 
 
भारत मौसम विभाग ने दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 30 मई तक के लिए रेड अलर्ट जारी अलर्ट है. जबकि गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 मई तक दिल्ली में दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री या उससे ज्यादा रहने का अनुमान है. 


40KM की रफ्तार से चलेंगी गर्म हवाएं 


आईएमडी के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा. हीटवेव, लू और गर्म हवाएं चलने की वजह से लोग परेशान नजर आएंगे. तापमान में अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी कई लोगों के लिए जान लेवा साबित हो सकता है. आज और कल 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी. जबकि 28 से 30 तक 30 से 40 किलोमीटर तक तेज हवाएं चलेंगी.


मतदान के दिन भी नहीं ​मिली गर्मी से राहत


दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के अनुसार शनिवार को जला देने वाली गर्मी और तेज गर्म हवा के बीच बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं ने लोकसभा की सातों सीटों पर मतदान किया. 25 मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जब​कि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


आईएमडी ने शनिवार के येलो अलर्ट जारी किया था. भारत मौसम विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का पूर्वानुमान नहीं है. नजफगढ़ और पूसा जैसे दूर दराज के इलाकों में लू जैसी स्थिति बन सकती है.‘‘ शनिवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता 54 फीसदी दर्ज की गई.


Delhi Hospital Fire: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में 'अग्निकांड', 6 नवजात मासूमों की मौत