Delhi Weather Update: दिल्ली समेत हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. दरअसल अगले दो घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली और सिवानी, रोहतक (हरियाणा) पिलानी, अलवर (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश होगी.
सामान्य गति से बढ़ रहा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को बताया कि मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने इसके साथ ही 10 और 11 जून को अरुणाचल प्रदेश में और अगले पांच दिनों तक असम व मेघालय में मूसलाधार बारिश (204.4 मिलीमीटर से अधिक) की चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि देश में वार्षिक बारिश में 70 प्रतिशत बारिश मानसूनी हवाओं से होती है और इसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जीवनरेखा माना जाता है. आईएमडी के वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि मानसून ने 29 मई को केरल तट पर दस्तक दी और 31 मई से सात जून के बीच दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, पूरे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था.
दो दिनों में महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना
जेनामणि ने पत्रकारों से कहा कि मानसून में कोई विलंब नहीं है. अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है और उसके बाद के दो दिनों में पूरे मुंबई में मानसून पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा तेज हवाएं हैं और अगले दो दिन में बादल बनने लगेंगे.
ये भी पढ़ें