Delhi: दिल्ली जल बोर्ड के साथ CM केजरीवाल की बैठक, सीवर सिस्टम और साफ पानी को लेकर दिए निर्देश
Delhi Jal Board: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने राजधानी के लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश दिए. सीवर की सफाई के भी आदेश दिए गए.
Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक अहम बैठक की. इसमें उन्होंने दिल्ली के सीवर सिस्टम को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. बढ़ती गर्मी के बाद दिल्ली के लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए अब दिल्ली सरकार ने अपने प्रयास को तेज कर दिया है. बुधवार (17 मई) को हुई बैठक में सीएम केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को बेहतर सीवर सिस्टम और राजधानी के लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिया है.
दिल्ली जल बोर्ड के बैठक में लिए गए यह अहम फैसले
दिल्ली जल बोर्ड के साथ हुई बैठक में सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसमें सभी ट्रंक सीवर की सफाई और डेसीटीलिंग का काम किया जाएगा. सीवर को ओवरफ्लो होने से रोका जाएगा और वॉटर कॉन्टेमिनेशन के प्रमुख कारणों का पता लगाकर उन्हें रोकने के लिए तकनीकी माध्यम का सहारा लिया जाएगा. इसके अलावा दूषित पानी के असली कारणों का पता लगाकर उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने वाले कदम उठाए जाएंगे. बैठक में प्रमुख रूप से दिल्ली को साफ और स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए दिल्ली सीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है.
Delhi: 'पावर' मिलने के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, इस विभाग के सचिव को बदला, LG को भेजा प्रस्ताव
'दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में पानी'
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है. इसके मुताबिक दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में पानी है और अब हमारी सरकार बेहतर तकनीक उपयोग के साथ हर घर साफ और स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है . नवीनतम तकनीक के माध्यम से दूषित जल को भी पीने योग्य बनाया जा सकता है और यह जांच में प्रमाणित है.