दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सोमवार को राज्यसभा में काफी गुस्से में नजर आईं. उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. काफी नाराज जया बच्चन ने इस दौरान कहा कि आप लोगों के बुरे दिन जल्दी आने वाले हैं. एक सदस्य द्वारा व्यक्तिगत टिप्पणी किए जाने पर गुस्से से आगबबूला हुआ जया बच्चन ने यहां तक कह दिया कि, “ आप लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं. मैं आपको श्राप देती हूं. आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए, क्या कह रहे हैं आप लोग?”
जया बच्चन ने अध्यक्षता कर रहे भुवनेश्वर कलिता से कहा कि, "हम न्याय चाहते हैं. हम वहां (ट्रेजर बेंच) से न्याय की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन क्या हम आपसे इसकी उम्मीद कर सकते हैं? आप इस सदन के सदस्यों या बाहर बैठे 12 सदस्यों की रक्षा कैसे कर रहे हैं? आप उनकी रक्षा कैसे कर रहे हैं?"
जया बच्चन ने ट्रेजरी बेंच पर साधा निशाना
वहीं अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वह नारकोटिक बिल पर नहीं बोल रही हैं और ऐसा लग रहा है कि "आपको बिल में कोई दिलचस्पी नहीं है". इस पर जया बच्चन ने कहा, "अब बोलने की मेरी बारी है. हमे क्लेरिकल गलती पर चर्चा के लिए तीन से चार घंटे का समय दिया गया है." वहीं जैसे ही आसपास के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया, तब एक्टर टर्न पॉलिटिशियन ने, ट्रेजरी बेंचों पर निशाना साधते हे कहा कि, "क्या चल रहा है? यह भयानक है ... आप लोगों के बुरे दिन आएंगे, (आपके बुरे दिन आएंगे)."
बच्चन ने बीजेपी सांसद के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की
इसके बाद भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन पर आरोप लगाते हुए व्यवस्था का मुद्दा उठाया तो काफी हंगामा खड़ा हो गया, मिसेज बच्चन ने अध्यक्ष से मांग की कि भाजपा सांसद के खिलाफ "व्यक्तिगत टिप्पणी" करने के आरोप में एक्शन लिया जाए. हालांकि, अध्यक्ष ने घोषणा की कि जो टिप्पणियां उपयुक्त नहीं होंगी उन्हें रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा. इसके साथ ही अध्यक्ष कलिता ने कहा कि,"यदि आप लड़ने का इरादा रखते हैं, तो यह सदन नहीं है. मुझे बहुत खेद है. मैं अगले स्पीकर को बुला रहा हूं." वहीं स्थिति लगभग नियंत्रण से बाहर हो जाने पर, कलिता ने सदन को शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था.
यह भी पढ़ें-