Covid-19 in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के 5760 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राजधानी में संक्रमण दर 12 फीसदी से नीचे यानी 11.79 फीसदी दर्ज की गई है.


वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट किए गए नए कोविड मामलों के ट्रेंड और प्रचलित टेस्ट पॉजिटिविटी रेट की बारीकी से निगरानी करने के बाद गुरुवार को राजधानी में कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) में ढील देने को लेकर फैसला करेगा.


 





व्यापारी और दुकानदार प्रतिबंधों में ढील देने का बना रहे हैं दबाव


टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि व्यापारियों और बाजार निकायों की ओर से प्रतिबंधों में ढील देने का बहुत दबाव बनाया जा रहा है. वैसे भी दिल्ली में अब रोज कोरोना के केस और पॉजिटिविटी रेट दोनों में गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को, शहर में 5,760 नए मामले दर्ज किए, जो 4 जनवरी के बाद सबसे कम मामले हैं, इसके साथ ही सकारात्मकता दर में 11.79% की गिरावट आई है. वहीं तीस मौतें दर्ज की गईं हैं.


प्रतिबंधों में ढील दिए जाने से पहले DDMA कोविड स्थिति की करेगा समीक्षा


वहीं अधिकारियों के मुताबिक डीडीएमए (DDMA) वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) को हटाने, दुकानें खोलने पर ऑड-ईवन सिस्टम (Odd-Even System) को हटाने और रेस्टोरेंट, जिम और स्पा सर्विसेज को शुरू करने की अनुमति देकर व्यापारियों को राहत प्रदान करने से पहले कोविड की स्थिति की समीक्षा करेगा.


फरवरी से स्कूल खोलने पर किया जा सकता है विचार


एक अधिकारी ने कहा कि, “अगर सरकार चाहती है कि इस शनिवार से वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया जाए तो जल्द से जल्द स्थिति की समीक्षा होगी. हम बैठक में देरी नहीं कर सकते. "वहीं सूत्रों का कहना है कि सरकार इस महीने के अंत तक छात्रों के वैक्सीनेशन की स्थिति के आधार पर फरवरी से स्कूलों को फिर से खोलने पर भी विचार कर सकती है, क्योंकि सकारात्मकता दर पिछले कुछ दिनों से 12% से कम और नए मामलों की संख्या भी 10,000 से कम है.


कोरोना की पीक जा चुकी है इसलिए वीकेंड कर्फ्यू हटाने का दिया गया प्रस्ताव- सिसोदिया


वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि, “अब चूंकि मामले कम हो रहे हैं और ऐसा भी लग रहा है कि पीक भी जा चुकी है, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जनता की रोजी-रोटी सुचारू रूप से चलती रहे. हमने वीकेंड के कर्फ्यू को हटाने और बाजारों में दुकानें खोलने के ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने का प्रस्ताव किया है."


बता दें कि दिल्ली में विड -19 मामलों में वृद्धि के कारण 1 जनवरी को डीडीएमए द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था. यह शुक्रवार को रात 10 बजे लागू होता है और सोमवार सुबह 5 बजे तक चलता है. सप्ताह के दिनों में रात का कर्फ्यू भी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली में आज भी 'कोल्ड डे' का कहर, 29 सालों में सबसे कम पड़ रहा कोहरा, हवा अभी भी बहुत खराब