Delhi Corona Revised Guidelines: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना सहित नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. केजरीवाल सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड लाॉकडाउन भी लगा दिया है. बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं गंभीर होते हालात के बीच आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (DDMA) ने नए नए प्रतिबंध भी जारी कर दिए हैं. 


दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद


बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज नए प्रतिबंध लागू किए हैं जिनके तहत दिल्ली में सभी निजी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. सिर्फ वर्क फ्राम होम का पालन किया जाएगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तर खुले रहेंगे. वहीं सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद कर दिए गए हैं सिर्फ टेक अवे की अनुमति दी गई है. 


 






सोमवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 19 हजार से ज्यादा मामले आए


बता दें कि दिल्ली में सोमवार  को कोरोना संक्रमण के 19 हजार 166 नए मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल राजधानी में कोविड के कुल 65 हजार 806 एक्टिव मरीज हैं. इन अंडरट्रीटमेंट लोगों में से 44 हजार 28 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 1912 अस्पताल में भर्ती हैं. 


 





सीएम केजरीवाल आज कुछ और पाबंदियों का कर सकते हैं एलान


गौरतलब है कि  आद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बेकाबू होते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री  कुछ और पांबदियों का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि कोरोना की रफ्तार देश में काफी तेज हो गई है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. 


ये भी पढ़ें


IIT Delhi New Director: प्रोफेसर रंगन बनर्जी बने आईआईटी दिल्ली के नये डायरेक्टर, जल्दी ही संभालेंगे पद


Delhi News: 10 दिन में ही दिल्ली के 1000 जवान कोरोना पॉजिटिव, ये बड़े अधिकारी भी हुए संक्रमित