Omicron Alert: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'येलो अलर्ट', सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, जानें क्या है ये अलर्ट
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 331 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 9 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस आने के साथ संक्रमण दर बढ़कर 0.68% हो गई है.
![Omicron Alert: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'येलो अलर्ट', सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, जानें क्या है ये अलर्ट delhi in view of the increasing cases of Corona Yellow Alert annouced CM arvind Kejriwal amid omicron fear Omicron Alert: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 'येलो अलर्ट', सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, जानें क्या है ये अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/130cdd1837eea93c5f27d61efa3d0dbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yellow Alert In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. केजरीवाल ने कुछ ही देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसलिए 'येलो अलर्ट' लागू करने का निर्णय लिया गया है. कुछ चीज़ों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके विस्तृत आदेश बहुत जल्द आपके सामने आ जाएंगे.
चिंता की जरूरत नहीं
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 331 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 9 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस आने के साथ संक्रमण दर बढ़कर 0.68 फीसदी हो गई है. अपनी प्रेसवार्ता को दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि अधिकतर मामलों में ना तो अस्पताल जाने की जरूरत पड़ी रही है ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है. ओमिक्रोन संक्रमित लोग घर में ठीक हो रहे हैं ऐसे में चिंता की जरुरत नहीं है.
ये है येलो अलर्ट
दरअसल येलो अलर्ट कोरोना को लेकर बनाई गई ये एक ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत एक कैटेगरी होती है जिसमें इस अलर्ट के बाद कुछ पाबंदियां लगा दी जाती हैं. इस अलर्ट के बाद रेड और ओरेंज अलर्ट भी आते हैं. बता दें कि येलो अलर्ट तब होता है जब दो दिनों तक लगातर पॉजिटिविटी रेट 0.5 % या इससे ऊपर रहे या एक सप्ताह के भीतर 1500 के ज्यादा केस दर्ज हों या फिर सप्ताह भर में औसतन 500 ऑक्सीजन बेड की जरूरत हो.
क्या होता है येलो अलर्ट का असर
जानकारी के अनुसार इस अलर्ट के बाद आवश्यक सामग्री को छोड़कर बाजार ऑड-इवेन के तहत खोले जाते हैं. वहीं बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होता है. साथ ही एक सप्ताह में हर म्युनिसिपल जोन में सिर्फ एक ही वीकली मार्केट खुलने की अनुमति होती है.
यह भी पढ़ें-
PM Modi Kanpur Visit Live: IIT कानपुर में पीएम मोदी बोले- अब पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है
Omicron: ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरों के बीच हवाई यात्रा पर बुरा असर, दुनिया भर में 11500 उड़ानें रद्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)