Delhi Tourism: पर्यटक फिर उठा पाएंगे इंडिया गेट पर आइसक्रीम का लुत्फ, जल्द खुलेगा बच्चों का चिल्ड्रन पार्क
India Gate Children Park: इंडिया गेट पर 6 वेंडिग जोन बनाए गए है. सभी जोन में आइसक्रीम की 15 और पीने के पानी की 5 रेहड़ी लगाने के लिए वेंडर्स को जगह दी जाएगी.
India Gate News: राजधानी दिल्ली (Delhi) को देश का दिल कहा जाता है. यहां कई ऐसी जगह है जिन्हें देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी हजारों पर्यटक आते हैं. इडिया गेट (India Gate) यहां का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस है. जहां पिकनिक और आउटिंग के लिए हर उम्र के लोग आते हैं. साथ ही इंडिया गेट के पास स्थित चिल्ड्रन पार्क (Childrens Park) भी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है. एनडीएमसी (NDMC) के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) ने कहा है कि इंडिया गेट को एक बार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. अब हर कोई यहां आकर ठंडी शाम में आइसक्रीम का लुत्फ उठा सकता है.
इंडिया गेट में बने 6 वेंडिग जोन
इंडिया गेट पर 6 वेंडिग जोन बनाए गए है. इन सभी जोन में आइसक्रीम की 15 और पीने के पानी की 5 रेहड़ियां लगाने के लिए वेंडर्स को जगह दी जाएगी. दरअसल पिछले दो साल से पर्यटक यहां नहीं आ पा रहे थे. पहले कोरोना काल और फिर सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के निर्माण कार्य के चलते यहां पर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई थी. लेकिन अब इंडिया गेट आम लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया है. वहीं चिल्ड्रन पार्क में जल्द ही एंट्री शुरू कर दी जाएगी.
जल्द मिलेगी चिल्ड्रन पार्क में एंट्री
उम्मीद ये भी जताई जा रही है. इस हफ्ते ही चिल्ड्रन पार्क बच्चों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. इसके अलावा बात करें इंडिया गेट की तो अब शाहजहां रोड से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता रविवाद के दिन से खोल दिया गया है. वहीं NDMC के अधिकारियों का कहना है कि चिल्ड्रन पार्क यूं तो खुला ही लेकिन यहां तैनात गार्ड ये कहकर लोगों को एंट्री नहीं दे रहे कि अभी उन्हें एंट्री देने के लिए आदेश नहीं दिए गए है.