Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को सोमवार को भारी उमस का सामना करना पड़ा. वहीं पिछले दिनों हुई बारिश से पर्यावरण के अधिकांश प्रदूषक साफ हो गए हैं, जिससे वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. वहीं मंगलवार को मध्यम बारिश और बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई है.


आईएमडी ने दिल्ली के साथ अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग जगह बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही 5 से 8 जुलाई के बीच में भी ऐसा होने की संभावना जताई है. रविवार को दिल्ली के कुछ स्थानों जैसे पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय और उत्तरी दिल्ली में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.


मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पराली जलाने और धूल से प्रदूषण बढ़ सकता है. दरअसल 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से अधिक का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.


मध्य और दक्षिणी दिल्ली के अधिकांश स्टेशनों में 51 से 100 के बीच संतोषजनक एक्यूआई रहा


दोपहर 2.00 बजे पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 125, उत्तरी दिल्ली में अशोक विहार में 121, पूर्वोत्तर दिल्ली में जहांगीरपुरी में 128, पश्चिमी दिल्ली में द्वारका सेक्टर-8 में 117, पश्चिमी दिल्ली के पूसा में 111, मध्य दिल्ली में लोधी रोड में 86 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डा 108, दक्षिण दिल्ली में आर के पुरम 81, दक्षिणी दिल्ली में अरबिंदो मार्ग 67 और दक्षिण दिल्ली में सिरी फोर्ट 85 है.



ये भी पढ़ें-


Benito Juarez Marg Underpass: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर होगा आसान, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बेनिटो जुआरेज अंडरपास का किया उद्घाटन



Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीरआर में आज भी बारिश का अलर्ट, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल