Indian Railway: त्योहारों में घर जानें वाले लोगों की संख्या काफी अधिक हो जाती है. ऐसे में रेगुलर चल रही ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. रेलवे इसके लिए हर साल त्योहारों पर स्पेशन गाड़ियां चलाता है. इसबार भी रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains)चलाई हैं. इसलिए अब जिनका टिकट (Train Ticket) नहीं हो पाया है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप इन ट्रेनों में टिकट कराकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) जा सकते हैं.


1-नई दिल्‍ली-दरभंगा स्‍पेशल (गाड़ी संख्या 04068) 10 मार्च से 21 मार्च तक हर सोमवार और वृहस्पतिवार को नई दिल्‍ली से शाम को 7 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम को साढ़े चार बजे दरभंगा पहुंचा देगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, लखनऊ, बाराबंकी, नरकटियागंज, रक्‍सौल, और सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर रुकेगी.


2- आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए होली स्पेशल गाड़ी संख्या (04052) 11 से 20 मार्च तक हर शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से चलेगी. वापसी के लिए यह ट्रेन 12 से 21 मार्च तक हर शनिवार और सोमवार को वाराणसी कैंट से शाम 6.30 बजे चलेगी.


UP Exit Poll Result 2022 Live: यूपी में आ रहे हैं योगी या अखिलेश? थोड़ी देर में आने वाले हैं ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े


3- चंडीगढ़-गोरखपुर स्‍पेशल गाड़ी संख्या  (04518) 10 मार्च और 17 मार्च को चंडीगढ़ से रात के 11 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर  गोरखपुर पहुंचा देगी. रास्ते में यह अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, लखनऊ, बाराबंकी, मुरादाबाद, बरेली, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर रुकेगी.


4- दिल्‍ली-पटना गति शक्ति होली स्‍पेशल गाड़ी संख्या (04066) 15, 16,20, और 21 मार्च को दिल्‍ली जंक्शन से रात के 11 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 3:45 पर पटना पहुंचा देगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन और दानापुर स्‍टेशनों पर रुकेगी.


5-आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर (गाड़ी संख्या 04048) होली स्‍पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक हर बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 11 बजे चलेगी और अगले दिन रात में 9:15 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचा देगी. यह गाड़ी मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, चंदौसी, छपरा, और हाजीपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी.


Punjab Exit Poll Result 2022 Live: पंजाब में किस पार्टी की बन सकती है सरकार? कुछ देर में सामने आएंगे एग्जिट पोल के आंकड़े